Punjab, पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए मंगलवार को केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों के सात सदस्यीय एक दल ने मोहाली एवं पटियाला में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के वित्तीय सलाहकर रवीनेश कुमार की अगुवाई में यह दल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गया।
यह अंतर मंत्रालीय दल पहले मोहाली गया जहां घग्गर नदी से मची तबाही का जायजा लेने के लिए डेराबस्सी उपसंभाग के उसनेदेहार, आलमगीर, तिवानी, खजूर मंडी और सरासिनी क्षेत्रों का दौरा किया।
पंजाब के कई हिस्से नौ जुलाई से 11 जुलाई तक हुई भारी वर्षा से प्रभावित हुए थे और बारिश के कारण विशाल कृषि भूमि एवं अन्य क्षेत्र जलमग्न हो गए थे जबकि सामान्य जनजीवन ठप पड़ गया।
हथिनी कुंड बैराज पर बांध बनायेगी हरियाणा सरकार
केंद्रीय दल ने स्थानीय अधिकारियों से नुकसान का ब्योरा लिया। बाढ़ प्रभावित किसानों ने अपनी फसल को हुए नुकसान के बारे में दल को बताया और मुआवजा मांगा। पंजाब के जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव कृष्ण कुमार ने राज्य में बाढ़ से बड़े पैमाने पर हुए नुकसान तथा राज्य सरकार द्वारा किये गये राहत कार्य के बारे में बताया।