Wednesday, April 24, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवCBSE Exam Dates Out: CBSE ने किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड...

CBSE Exam Dates Out: CBSE ने किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2023 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। छात्र CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जा कर डेटशीट चेक कर सकते हैं। CBSE ने अपने वेबसाइट पर 10th और 12th दोनों का टाइम टेबल डाल दिया है। डेटशीट में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा की तारीख, समय और अन्य परीक्षा निर्देश भी जारी किया है।

CBSE द्वारा जारी किए गए डेटशीट के अनुसार 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी, 2023 से शुरू होगी। वहीं 12वीं की परीक्षा भी 15 फरवरी, 2023 से ही आयोजित की जाएंगी। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च 2023 को समाप्त होगी जबकि 12वीं की 5 अप्रैल 2023 को समाप्त होगी। CBSE ने छात्रों के लिए परीक्षा का समय 10:30 बजे निर्धारित किया है। CBSE बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी, 2023 से शुरू होंगी। CBSE बोर्ड ने जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया कि छात्रों को एग्जाम की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिले इसलिए बोर्ड ने समय से पहले ही डेटशीट जारी कर दी है। सभी छात्रों को उनके परीक्षा के लिए बोर्ड ने शुभकामनाएं दी है।

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2023 की घोषणा करते हुए कहा कि आमतौर पर दोनों कक्षाओं में दो प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट लगभग 40,000 सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन से बचाकर बनाई गई है ताकि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। केंद्रीय बोर्ड ने आगे कहा कि 12वीं की डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन, नीट ओर सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से टकराव नहीं होने का ध्यान रखा गया है।

सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई पेपर के साथ शुरू होगी और गणित के मानक और गणित के बेसिक पेपर के साथ खत्म होगी। अधिकांश पेपर्स की परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रखा गया है। वहीं, CBSE बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप के पेपर से शुरू होगी और साइकोलॉजी के पेपर के साथ समाप्त होगी। 12वीं की परीक्षाओं का परीक्षा समय अधिकांश पेपरों के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा।

देखें डेटशीट की डिटेल्स

आपके काम की ये तीन वेबसाइट
For date sheet: cbse.gov.in, cbse.nic.in

For SQP: cbseacademic.nic.in

For result: results.cbse.nic.in

ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल
सबसे पहले छात्रों को CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।

होम पेज पर बनें सीबीएसई डेटशीट क्लास 10th 12th 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें।

एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपना डेटशीट देख सकते हैं।

अब छात्र डेटशीट को डाउनलोड कर लें।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular