रोहतक। रोहतक पुलिस ने करौथा गांव से एक किसान की भैंस चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में सुनारिया जेल रोहतक भेज दिया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले करौथा गांव के किसान की भैंस चोरी हो गई थी, इस संबंध में पीड़ित किसान ने केस दर्ज कराया था।
शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि गांव करौंथा निवासी जगबीर ने शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि जगबीर ने अपनी दो भैंस व कटड़े को अपने प्लाट में बांधा हुआ था। 22 मार्च को प्लाट से दोपहर 3 बजे अज्ञात युवक एक भैंस व एक कटड़े को चोरी कर मौके से फरार हो गया।
जांच अधिकारी मुख्य सिपाही राकेश ने जांच के दौरान छापेमारी करते हुए वारदात में शामिल रहे 2 आरोपियों को काबू किया। जिनकी पहचान गांव करौंथा निवासी दीपक उर्फ मोगली व साहिल के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि आरोपी दीपक उर्फ मोगली का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी दीपक उर्फ मोगली चोरी की वारदातों में गिरफ्तार हो चुका है। जो फिलहाल जमानत पर बाहर आया हुआ था।