Monday, September 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में लगातार आ रहे मारपीट के मामले, किसी पर लाठी डंडो...

रोहतक में लगातार आ रहे मारपीट के मामले, किसी पर लाठी डंडो से तो किसी पर कैंची से जानलेवा हमला

धमकी देते हुए रिवॉल्वर निकालकर गोली मारने का प्रयास किया। डर के कारण उसका दोस्त विकास मौके से भाग गया। जब वह भी भागने लगा तो उन्होंने उसके पैर पर लोहे की रॉड और चीजों से हमला कर दिया।

रोहतक। रोहतक में लगातार मारपीट कर लूट की वारदातें सामने आ रही है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी इसी वजह से फेल हो गई है। कल एक ही दिन में ऐसी दो वारदाते सामने आई जिस में किसी पर लाठी डंडों से हमला किया गया तो किसी पर कैंची से घायल कर पीजीआई पहुंचा दिया गया।

सोमवार को एक स्कूटी सवार एक युवक से मारपीट कर बदमाश रिवाल्वर दिखा 47 हजार छीन कर ले गए। जब वह स्कूटी पर अपनी दुकान के लिए सामान लेने जा रहा था। दुकानदार का रास्ता रोककर बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट की। हमलावरों को युवक अच्छे से पहचानता है और वो उसी के गांव के हैं। घायल ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं।

गांव खरावड़ निवासी अंकुश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने सप्लीमेंट की दुकान की हुई है। वह घर से 47 हजार 150 रुपए लेकर अपनी दुकान का सामान लेने के लिए स्कूटी पर सवार होकर रोहतक के लिए चला था। उसके साथ उसका दोस्त विकास भी था। दिल्ली रोड पर खेड़ी साध गांव के पास पहुंचा तो उसने अपनी स्कूटी रोक ली। वहां से खाने-पीने का सामान खरीदना था।

उसी दौरान उसके ही गांव के सागर, साहिल, नितिन, नवीन और अन्य 2 युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। वे उससे गाली गलौज करने लगे। धमकी देते हुए रिवॉल्वर निकालकर गोली मारने का प्रयास किया। डर के कारण उसका दोस्त विकास मौके से भाग गया। जब वह भी भागने लगा तो उन्होंने उसके पैर पर लोहे की रॉड और चीजों से हमला कर दिया। उसी जेब से उन्होंने 47 हजार 150 रुपए निकाल लिए।

युवक पर कैची से जानलेवा हमला

झज्जर रोड पर बारबर की दुकान में बैठे युवक पर कैंची से हमला कर घायल कर दिया। आरोपी युवक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सांपला के वार्ड- 7 निवासी विशु ने बताया है कि वह झज्जर रोड पर दोपहर को नाई की दुकान में बैठा था। तभी गांव रोहद जिला झज्जर का राहुल अपने साथियों के साथ आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू की। इस दौरान बारबर की दुकान में रखी कैंची उठाकर विशु के शरीर पर कई बार वार किए। गंभीर हालत में उसे सांपला सामुदायिक केंद्र पर भर्ती किया गया। यहां से डॉक्टरों ने घायल को पीजीआई रेफर कर दिया जहाँ घायल का इलाज चल रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular