Thursday, April 25, 2024
Homeटेक्नोलॉजीमिडिल क्लास के लिए बेस्ट हैं ये कारें, माइलेज की कोई...

मिडिल क्लास के लिए बेस्ट हैं ये कारें, माइलेज की कोई चिंता नहीं

Cars for middle class: यूं तो कार लेना हर किसी का सपना होता है। अपने परिवार के साथ मिलकर कार में बैठकर घूमना भला किसको पंसद नहीं होगा ? लेकिन मिडिल क्लास के लिए जब कार खरीदने की बात आती है तो बजट बीच में आ जाती है। आज हम आपको कुछ उन कारों के बारें में बताने जा रहे हैं खासतौर पर मिडिल क्लास फैमिली (Cars for middle class) के लिए है। इसमें ना तो बजट की टेंशन है और ना माइलेज की चिंता।

S-presso कार (Cars for middle class) 

S-presso मारुती सुजुकी की कार है। इस कार में 998 सीसी का इंजन दिया गया है जो 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। एस प्रेसो में सीएनजी मॉडल भी उपलब्‍ध है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपए से शुरु है।

Wagon R

Wagon R कार का मुकाबला मार्केट में कोई दूसरी कार नहीं कर सकती है। दो दशकों से इस कार का जलवा कायम है। 1.0 और 1.2 लीटर के दो इंजन ऑप्‍शन के साथ कंपनी इसे ऑफर करती है। इस कार के माइलेज की बात की जाए तो ये 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक की रेंज देती है। वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 34 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देता है। कीमत की बात की जायें 5.50 लाख रुपए से शुरु है।

Alto K10

Alto K10 कार में माइलेज तो बेहतरीन है ही साथ में इसकी फीचर्स भी शानदार हैं। कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल है। कार की कीमत की बात की जाए तो ये 3.99 लाख से 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्‍ध है। कार 998 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

Celerio

Celerio की शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपए से शुरु होती है। इस कार में 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन आता है। इस कार का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है।

ये भी पढ़ें-The End होने वाला है गूगल का सर्च सिस्टम

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular