Jalandher Bypoll, जालंधर लोकसभा उपचुनाव सर पर है इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) का हर महिला को 1-1 हजार रुपये देने का वादा मुसीबत बन गया है. दरअसल इंटरनेट पर एक महिला की ऑडियों वायरल हो रही है जिसमें वह अपने पती से फोन पर कह रही है कि आज झाड़ू वाले वोट मांगने हमारे मोहल्ले में आए थे.
इस पर महिला का पति कहता है कि सभी को चाय-पानी पिलाना था, लेकिन महिला कहती है चाय पानी तो दूर मैंने तो उन्हें घर में घुसने तक नहीं दिया. मैंने साफ कह दिया पहले जो आपने 1-1 हजार रुपए देने का वादा किया था, पहले वह दो साल का उसका 12 हजार बनता है. पति डाटते हुए कहता है कि तुम्हारा दिमाग तो खराब नहीं है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2021 को आम आदमी पार्टी के कार्यकरता और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने करतारपुर के कैनोपी में बैठकर 1-1 हजार रुपए देने के गारंटी कार्ड खुद भरकर दिए थे. साथ ही कहा था यह कैप्टन का घर-घर रोजगार का कार्ड नहीं, केजरीवाल की गारंटी है.
केजरीवाल की महिलाओं को प्रतिमाह 1-1 हजार रुपए देने की तीसरी गारंटी थी. उन्होंने कहा था सत्ता में आते ही गारंटी के तहत 18 साल की हर महिला को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे. जिसके बाद महिलाओं को गारंटी फार्म भर कर दिए गए थे.
Parkash Singh Badal: सरपंच से 5 बार सीएम बनने तक, ऐसा रहा प्रकाश सिंह बादल का राजनीतिक जीवन
वायरल ऑडियों में महिला आम आदमी पार्टी को कोसते हुए सुनी जा सकती है. महिला कहती है कि मैं जालंधर की सभी महिलाओं को कहेंगी कि पहले जो इन्होंने 1-1 हजार रुपए देने का वादा किया था उस हिसाब से 12 महीने का 12-12 हजार रुपए लो फिर उन्हें वोट दो.
हालांकि यह ओरिजिनल रिकॉर्डिंग है या इसमें कुछ एडिटिंग है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है इस समय चुनावी माहौल है तो हो सकता है कि ये AAP को घेरने के लिए विरोधियों की एक साजिश हो.