Thursday, April 25, 2024
Homeदेशपाकिस्तान में हुई हिंदू महिला के साथ हैवानियत, सिर कलम कर उधेड़...

पाकिस्तान में हुई हिंदू महिला के साथ हैवानियत, सिर कलम कर उधेड़ ली थी चमड़ी, भारत बोला जिम्मेदारी निभाए पाकिस्तान

Minorities In Pakistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में लगातार हिंदुओं के साथ होने वाली हिसंक घटनाएं बढ़ती जा रही है।  हाल ही में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू महिला दया भील की नृशंस हत्या कर दी गई। 40 साल की  हिंदू विधवा महिला के ऐसी हैवानियत की गई जिसकी गूंज पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है। इस महिला की न सिर्फ जघन्य हत्या की गई, बल्कि महिला को मारने के बाद उसके शरीर के साथ भी हैवानियत का खेल खेला गया।

Minorities In Pakistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में लगातार हिंदुओं के साथ होने वाली हिसंक घटनाएं बढ़ती जा रही है।  हाल ही में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू महिला दया भील की नृशंस हत्या कर दी गई। 40 साल की  हिंदू विधवा महिला के ऐसी हैवानियत की गई जिसकी गूंज पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है। इस महिला की न सिर्फ जघन्य हत्या की गई, बल्कि महिला को मारने के बाद उसके शरीर के साथ भी हैवानियत का खेल खेला गया।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के सिंझोरो कस्बे में एक हिंदू महिला की कथित तौर पर सिर कलम कर दिया गया फिर शरीर से उसकी खाल उतार दी गई। हिंदू समुदाय से पाकिस्तान की पहली महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी ने एक ट्वीट में कहा, 40 वर्षीय महिला का सिर काट दिया गया और उसके स्तन काट दिए गए।

दूसरे ट्वीट में कृष्णा कुमारी ने लिखा, 40 वर्षीय विधवा दया भेल की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव बहुत बुरी हालत में मिला। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था और दरिंदों ने पूरे सिर का मांस निकाल दिया था। उसके गांव का दौरा किया। सिंझोरो और शाहपुरचाकर की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।

एनजीओ द राइज न्यूज की ओर से ट्वीट कर लिखा कि दया भील की हत्या को मीडिया में नहीं उठाया गया। सिंध प्रांत और इस्लामाबाद के किसी राजनेता ने इस बारे में बयान जारी नहीं किया। क्या पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा है? क्या हिंदुओं को अपने मातृभूमि सिंध में एकसमान नागरिक माना जाएगा?

इस घटना पर भारत ने पाकिस्तान से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की बात कही है।  वहीं पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी।

अरिंदम बागची ने कहा कि हमने इस मामले के बारे में रिपोर्ट देखी हैं। लेकिन हमारे पास इस मामले की स्पष्ट जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद हमने दोहराया है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा, सुरक्षा और कल्याण करना चाहिए, जो उनकी जिम्मेदारी है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू महिला दया भील की क्रूरतम हत्या के बाद से ही बवाल मचा हुआ है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular