Friday, March 29, 2024
Homeबिहारगया में बम डिफ्यूज करते वक्त ASI के दोनों हाथ उठे

गया में बम डिफ्यूज करते वक्त ASI के दोनों हाथ उठे

Bomb Blast In Gaya: बिहार के गया में एक बम हादसा हुआ। बम डिफ्यूज करते वक्त (Bomb Blast In Gaya) बीएमपी 3 के ASI शिव प्रसाद पासवान के दोनों हाथ उड़ गये। इस घटना में पुलिस  के 5 जवान बुरी तरह से घायल हो गए।

6 जिंदा बम बरामद (Bomb Blast In Gaya)

बीते साल दिसंबर 2022 को कोतवाली थाना की पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी गजनी को गिरफ्तार किया था। गजनी ने पुलिस को बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा समीप फल्गु नदी के पास अपराधियों ने बम रखे हैं। गजनी के द्वारा बताई निशानदेही पर रविवार को पुलिस ने 6 जिंदा बम बरामद किए। कोर्ट के आदेश पर इन बमों को डिफ्यूज किया जाना था। बरामद हुए सभी बम को पंचायती अखाड़ा के पास फल्गु नदी में डिफ्यूज करने की प्रक्रिया की जा रही थी।  इसी दौरान बीएमपी की बम निरोधक दस्ता की दो टीमों को बुलाया गया था। बम को डिफ्यूज करने की प्रक्रिया जारी थी  लेकिन उसी दौरान अचानक बम विस्फोट कर गया। बम विस्फोट की इस घटना में बीएमपी के बम निरोधक दस्ता के दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए। इस दौरान पास में ही रहे कोतवाली थाना के एसआई भी इसके चपेट में आ गए।

एक कप ऊंटनी का दूध पीने से दूर हो जाएगी ये बीमारी

https://garimatimes.in/camel-milk-drinking-a-cup-of-camel-milk-will-cure-this-disease/

जवानों ने नहीं पहना था किट 

बताया जा रहा है कि बम डिफ्यूज करने गए पुलिस के जवानों ने किसी प्रकार का किट नहीं पहना था। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा गया था जिसके कारण वो इतनी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए। घायलों में बम निरोधक दस्ता के दो जवान अर्जुन कुमार पंडित और शिव कुमार पासवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पहले घायलों को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन बाद में बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular