हत्या के 11 दिन बाद मॉडल दिव्या पाहुजा का शव फतेहाबाद की टोहाना नहर में मिला था। गुरुग्राम पुलिस ने दिव्या के शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बलराज ने पुलिस को शव नहर में फेंकने की सूचना दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने शव बरामद करने के लिए तलाशी अभियान चलाया। मॉडल दिव्या पाहुजा का शव फतेहाबाद की टोहाना नहर में मिला था।
बताया जा रहा है कि दिव्या की तलाश के लिए एनडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम पटियाला पहुंची। इसके अलावा एन.डी.आर.एफ गुरुग्राम और पंजाब पुलिस की टीम नहर में दिव्या के शव की तलाश कर रही थी लेकिन शनिवार सुबह दिव्या का शव हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को नहर से निकालने के बाद उसकी फोटो दिव्या के परिवार को भेज दी, जिसे देखकर उन्होंने शव की पहचान की।
क्राइम ब्रांच की 6 टीमें दिव्या के शव की तलाश में जुटी थी। आपको बता दें कि दिव्या पाहुजा की 2 जनवरी को गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को होटल मालिक अभिजीत सिंह ने अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने बलराज नाम के आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ के दौरान दिव्या के शव के बारे में पुलिस को जानकारी दी। उसके आधार पर हरियाणा पुलिस ने दिव्या का शव बरामद कर लिया है।