Thursday, April 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकसवारियां बिठाने को लेकर रोहतक बस स्टैंड पर बस संचालकों में खूनी...

सवारियां बिठाने को लेकर रोहतक बस स्टैंड पर बस संचालकों में खूनी संघर्ष, एक घायल

नए बस स्टैंड पर दिल्ली-रोहतक रूट पर चलने वाली निजी बसों के चालक व परिचालक सवारियों को लेकर आपस में भिड़ गए। एक बस के परिचालक गढ़ी बोहर निवासी शमशेर सिंह नांदल की आंख के नीचे गंभीर चोट आई है। पुलिस ने घायल के बयान पर पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रोहतक। सवारियां बिठाने के चक्कर में रोहतक बस स्टैंड पर आये दिन हरियाणा रोडवेज और प्राइवेट बस के संचालकों में मारपीट की ख़बरें आती ही रहती हैं। एक बार फिर सवारियां बैठाने को लेकर प्राइवेट बस संचालकों में खूनी संघर्ष हो गया। रोहतक-दिल्ली रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस के कंडक्टर से दूसरी रोहतक- बहादुरगढ़ रूट की प्राइवेट बस के चालक-परिचालक ने मारपीट की। मारपीट सवारियों बैठाने व बस को बस स्टैंड से लेकर जाने पर हुई।

घायल शमशेर नांदल

रोहतक के गांव गढ़ी बोहर निवासी करीब 35 वर्षीय शमशेर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्राइवेट बस पर कंडक्टर की नौकरी करता है। उनकी बस रोहतक-दिल्ली रूट पर चलती है। रोहतक के नया बस स्टैंड के बूथ नंबर 1 पर उनकी बस खड़ी थी । वह अपनी बस में सवारी बैठा रहा था। सवारियां बैठाने को लेकर दो युवक वहां पर आए, उन्होंने कहा कि तुम्हारी बस का समय खत्म हो गया है। अपनी बस को लेकर चले जाएं।

साथ ही उक्त युवक हाथापाई करने लगे और उसके साथ मारपीट की। हालांकि उसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए और कुछ समय बाद दोनों आरोपी अन्य तीन लड़कों के साथ वहां पर आ गए। शमशेर ने बताया कि सभी पांच लोगों ने उसे लात-घूसे मारे। वहीं उसकी आंख पर किसी नुकीले हथियार से वार कर दिया। इस झगड़े में उसे गंभीर चोटें आई। इस घटना के दौरान बस का मालिक भी मौके पर ही मौजूद था।

पीड़ित युवक ने बताया मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। घायल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। आंख पर चोट लगने के कारण उसे दिखाई भी कम दे रहा है। पुलिस ने घायल के बयान पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular