Wednesday, April 24, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवकाला शुक्रवार, अलसुबह 3 भीषण सड़क हादसों से दहला हरियाणा, 18 लोगों...

काला शुक्रवार, अलसुबह 3 भीषण सड़क हादसों से दहला हरियाणा, 18 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

शुक्रवार को ही तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। पानीपत में एक सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि 16 से अधिक लोग घायल हैं। पानीपत में चुलकाना धाम से श्रद्धालु लौट रहे थे तभी उनके ट्रैक्टर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।

पानीपत। काला शुक्रवार, आज की सुबह हरियाणा में काफी अशुभ साबित हुई है। एक के बाद एक तीन भीषण सड़क हादसे हुए जिसमे अब तक 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसों में 40 से अधिक लोग घायल हैं। पहला हादसा गुरुवार की आधी रात और शुक्रवार की सुबह में फरीदाबाद के पास हुआ है दूसरा हादसा सुबह साढ़े 4 बजे हुआ जब चुकलाना धाम से दर्शन कर वापिस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तीसरा हादसा अंबाला में हुआ है जिसमे एक ट्राले ने बस को टक्कर मार दी।

फरीदाबाद में हुआ हादसा

पहला दर्दनाक हादसा हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुवार की आधी रात और शुक्रवार की सुबह हुआ। इस हादसे 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि किसी को भी गाड़ी से निकलने का मौका ही नहीं मिला। एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले सभी लोग पलवल जिले के रहने वाले थे। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद जिला अस्पताल में भेज दिया।

मृतक दोस्त

बताया जा रहा है कि जिला पलवल के रहने वाले पुनीत, जतिन, आकाश, संदीप, बलजीत और विशाल अल्टो कार में सवार होकर गुरुग्राम में अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने गये थे। लेकिन जिस युवक का जन्मदिन था वह घर से निकला ही नहीं था। जन्म दिन मनाकर आधी रात सभी लोग वापस लौट रहे थे। जब वो गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर पाली गांव के पास पहुंचे तभी उनकी कार एक डंपर से टकरा गई।

चकनाचूर हुई गाड़ी

हादसा इतना भीषण था कि सभी युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी युवकों की उम्र 18 से 26 साल के बीच है। गाड़ी की हालत देखकर ही समझा जा सकता है कि हादसा कितना दर्दनाक हुआ। डंपर से टकराने के बाद गाड़ी इस तरह क्षतिग्रस्त हुई कि उसकी पहचान करना भी मुश्किल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए युवकों के शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद पलवल कैंप रोड जवाहर नगर में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों के स्वजन बादशाह खान अस्पताल पहुंच गए हैं।

समालखा के पास हुआ हादसा

दूसरा हादसा अलसुबह शुक्रवार करीब साढ़े 4 बजे जीटी रोड पर समालखा के गांव झट्टीपुर के पास श्रद्धालुओं की भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रॉली पलट गई। हादसे में श्री श्याम बाबा के दर्शन कर लौट रहीं तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मरने वालों में पानीपत के उझा गांव की सुदेश, कमलेश और सावित्री शामिल हैं। करीब 20 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमे तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु श्री श्याम बाबा के दर्शन कर चुलकाना धाम से वापस अपने घरों की तरफ जा रहे थे। वह सब एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे। समालखा से पानीपत आते समय गांव झट्टीपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित हो गया और ट्रॉली पलट गई। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत 112 को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से ट्रॉली को सीधा किया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में महिला श्रद्धालुओं की मौत हुई है।

अम्बाला के पास हुआ हादसा

तीसरा हादसा अंबाला में भीषण हादसा हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े 4 बजे पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे 344 पर गांव कक्कड़ माजरा (शहजादपुर) के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक, यूपी के बरेली से मजदूर बस में बद्दी जा रहे थे। जैसे ही वह शहजादपुर के पास गांव कक्कड़ माजरा के पास पहुंचे तो पीछे से उनकी बस को ट्राला ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 शव नारायणगढ़ सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए। जबकि 2 के शव पंचकूला सिविल अस्पताल में रखवा दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular