Saturday, April 20, 2024
Homeटेक्नोलॉजीबिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर दौड़ा सकते हैं बाइक और कार 

बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर दौड़ा सकते हैं बाइक और कार 

Driving Licence: बिना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) के सड़क पर वाहन चलाना यातायात नियमों के विरुद्ध माना जाता है। बिना लाइसेंस के यदि आपको पकड़ा जाता है तो आप पर चालान हो सकता है। इसलिए हमेशा अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस रखना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है कि लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस होता तो है लेकिन वह उसे वाहन के साथ यात्रा पर निकलते समय साथ लाना भूल जाते हैं। ऐसे में अगर पुलिस रोके और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए कहे तो क्या होगा?

मोबाइल में डाउनलोड करते हैं Driving Licence

आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी मोबाइल में रख सकते हैं। इसके लिए  DigiLocker ऐप आपकी मदद कर सकता है। इस ऐप के जरिए आप अपने फोन पर लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं। इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ये एक सरकारी ऐप है। सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया पर फोकस करते हुए इस ऐप को तैयार किया गया था।

DigiLocker के उद्देश्य

डिजिलॉकर (DigiLocker) का उद्देश्य है कि भारतीय नागरिक पेपरलेस तरीके से अपने जरूरी डॉक्यूमेंट साथ रख सकें. इसमें आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड कर सकते हैं। इसमें आपके डीएल की सॉफ्ट कॉपी सेव हो जाएगी। अब जब भी कोई पुलिसकर्मी आपको ड्राइव करते हुए रोके और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए कहे तो आप डिजिलॉकर में सेव अपनी डीएल की कॉपी दिखा सकते हैं। डिजिलॉकर में सेव किए गए डॉक्यूमेंट हर सरकारी काम के लिए मान्य है। इसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पेन  कार्ड सेव करके रख सकते हैं।

अपनों के हाथों उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं बुजुर्ग

https://garimatimes.in/elders-are-becoming-victims-of-neglect-at-the-hands-of-loved-ones/

डिजिलॉकर में लाइसेंस सेव करने का तरीका 

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Digilocker ऐप को डाउनलोड करना है। यह फ्री ऐप है।
  • फिर आपको आधार कार्ड के जरिए अकाउंट को एक्टिवेट करना होगा।
  • फिर आपको डॉक्यूमेंट विकल्प में ट्रांसपोर्ट पैनल को सर्च करना होगा। यहां आपको ड्राइविंग लाइसेंस का विकल्प मिलेगा इसे सेलेक्ट करें।
  • फिर आपसे ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के बारे में जानकारी ली जाएगी। इसमें आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को चुनना होगा।
  • इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालना होगा। फिर Get Document पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके Digilocker में आपका DL सेव हो जाएगा।
- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular