Friday, April 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में हुए चीता हत्याकांड में बड़ा खुलासा, रंजिश के चलते दोस्तों...

रोहतक में हुए चीता हत्याकांड में बड़ा खुलासा, रंजिश के चलते दोस्तों ने ही की थी हत्या

सीआइए वन की टीम ने मायना गांव के पास हुई हत्या की वारदात को सुलझाते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिए जाएंगें। बता दें रोहतक के मायना गांव के खेतों के पास बने गंदे नाले में शनिवार को सुबह एक लाश मिली थी। मृतक की शिनाख्त आंवल गांव निवासी योगेश उर्फ चीता के तौर पर हुई थी।

रोहतक। रोहतक में हुए चीता हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। आंवल के योगेश उर्फ चीता की हत्या रंजिश एक चलते उसके दोस्तों ने ही की थी। तीन मार्च को जागरण में हुआ झगड़ा योगेश की हत्या की वजह था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई अनेश कुमार व थाना शिवाजी काॅलोनी प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को सौंपी। टीम ने जांच के दौरान 11 मार्च को छापा मार कर वारदात में शामिल आंवल निवासी रवि उर्फ विक्की, राजबीर उर्फ भोलू व सौरभ को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात का खुलासा किया।

आरोपितों ने गिरफ्तारी के दौरान खुलासा किया कि 3 मार्च को जागरण के दौरान चीता के साथ झगड़ा हो गया था। इसी बात की रंजिश वे अपने दिल में रखे हुए थे। उन्होंने योगेश उर्फ चीता को नशे का लालच देकर बुलाया और अपने दत्त मायना गांव के खेतों में ले गए। उन्होंने वहां पर पहले चीता के सिर में डंडा मारा, जिसके बाद वह घायल होकर गिर गया। इसके बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव शॉल में लपेट कर नाले में फेंक दिया। शव नाले में ऊपर न आए इसके लिए शव के साथ ईंटें भी बांध दीं ताकि शव काफी दिन तक ऊपर न आए।

लेकिन नाले के पास चल रहे निर्माण कार्य करने वालों ने 11 मार्च को शव देख लिया और पुलिस को सूचित कर दिया। जिस पर पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाते हुए मृतक के भाई के बयान पर आंवल के ही पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर इस ब्लाइंड मर्डर केस की जांच शुरू की। पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 25 वर्षीय योगेश सात मार्च को घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इसी दिन हत्यारों ने उसकी हत्या कर शव नाले में फेंक दिया था।

डीएसपी विवेक कुंडू ने कहा कि पुलिस को मायना के नाले से युवक का शव मिला था। इसकी हत्या किए जाने का अंदेशा था। शव की पहचान के साथ उसकी हत्या की बात सामने आई। इसके चलते पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया। हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular