Friday, April 19, 2024
HomeहरियाणारोहतकNH -9 पर बड़ा हादसा, ट्रक में घुसी कार और बाइक, 5...

NH -9 पर बड़ा हादसा, ट्रक में घुसी कार और बाइक, 5 की मौत, 3 रोहतक के, 2 की पहचान नहीं, 1 महिला गंभीर

मृतकों में तीन लोगों की पहचान संदीप, प्रवीण और प्रदीप के रूप में हुई है जोकि रोहतक के खरकड़ा गांव के रहने वाले हैं। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे पहले नागरिक हॉस्पिटल हांसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हिसार रेफर कर दिया।

हांसी। NH -9 पर अलसुबह बुधवार बड़ा हादसा सामने आया है जिसमे 5 लोगों की मौत हो गई है और एक महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसा हांसी में दिल्ली रोड पर बने ढाणा बाइपास पर अनिलपुरा से हांसी के बीच ट्रक और क्रूजर की टक्कर होने के कारण हुआ है। इसमें पीछे आ रही बाइक भी ओवरस्पीड की वजह से ट्रक में घुस गई।

मृतक को बाहर निकालती पुलिस

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों में तीन लोगों की पहचान संदीप, प्रवीण और प्रदीप के रूप में हुई है जोकि रोहतक के खरकड़ा गांव के रहने वाले हैं। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे पहले नागरिक हॉस्पिटल हांसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हिसार रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को हांसी के सिविल अस्पताल में लाया गया। सिविल अस्पताल के शव गृह में शवों रखा गया है।

हादसा इतना गंभीर था कि 2 व्यक्तियों के शव गाड़ी से निकल कर बाहर सड़क पर गिर गए थे। वहीं 5 मृतकों में से अभी तक 3 लोगों की पहचान हो पाई है, जिसमे संदीप, प्रवीण और प्रदीप निवासी खरकड़ा गांव जिला रोहतक के रूप में हुई है। बाकी 3 मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रक होटल सांझा चूल्हा के पास खड़ा था। क्रूजर कंपनी में काम करने वाले श्रमिकों को लेकर जा रही थी। हादसा ओवरस्पीड और बारिश के कारण हुआ। क्रूजर चालक गांव से हांसी की तरफ आ रहा था कि रामपुरा गांव के समीप एक बाइक चालक को बचाने के प्रयास में संतुलन खो बैठा और असंतुलित गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर जोरदार थी कि 2 लोग सड़क पर आ गिरे और उनकी जान चली गई।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular