Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणासोनीपतखरखौदा पुलिस के साथ नोएडा में बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराई कार,...

खरखौदा पुलिस के साथ नोएडा में बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, 2 कर्मियों की मौत, 7 घायल

नोएडा में पुलिस की कार के डिवाइडर से टकराने की वजह से खरखौदा पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल और ड्राइवर की मौत हो गई तथा 2 ASI समेत 7 घायल हो गए। लापता लड़की को बरामद कर लौट रहे थे

खरखौदा। खरखौदा पुलिस के साथ नोएडा में बड़ा हादसा सामने आया है। सलारपुर अंडरपास के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से खरखौदा थाना की महिला कांस्टेबल व कार चालक की मौत हो गई और 2 ASI समेत सात घायल हो गए। पुलिस टीम निजी कार से छत्तीसगढ़ में रेड कर लौट रही थी। पुलिस खरखौदा से बहकाकर ले जाने के बाद छत्तीसगढ़ में रखी गई किशोरी को बरामद किया था। वहां से लौटते समय टीम हादसे का शिकार हो गई।

बताया गया है कि खरखौदा क्षेत्र से कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी। इसकी पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि दो युवक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गए हैं। पुलिस को युवती की लोकेशन छत्तीसगढ़ में मिली। जिस पर खरखौदा थाने से रेड टीम तैयार की गई थी।

जिसमें खरखौदा पुलिस थाना के एएसआई वेदपाल व एएसआई वीरपाल व हवलदार बबीता को शामिल किया गया था। ASI वेदपाल, ASI वीरपाल और हवलदार बबीता और युवती के परिजन लड़की को बरामद करने के लिए निजी अर्टिगा कार से छत्तीसगढ़ गए थे। वहां पुलिस ने रेड कर नाबालिग लड़की को युवकों के चंगुल से छुड़ा लिया। इसके बाद पुलिस टीम लड़की और उसके परिजनों के साथ सोनीपत लौट रही थी।

कार पर खरखौदा के गांव गोपालपुर का चालक प्रदीप था। पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किशोरी को बरामद कर लिया था। उसके बाद टीम उसे लेकर वापस लौट रही थी। वीरवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में महिला पुलिसकर्मी बबीता व निजी कार चालक प्रदीप की मौत हो गई। हादसे में एएसआई वेदपाल व एएसआई वीरपाल घायल हो गए। वहीं किशोरी, उसके पिता व चाचा तथा आरोपी युवक व उसके भाई के चोट लगी है। हादसे की सूचना के बाद खरखौदा थाना से पुलिस टीम नोएडा रवाना हो गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular