Bhiwani Murder: हरियाणा के भिवानी कांड (Bhiwani Murder) ने सनसनी मचा दी है। आरोप है कि यहां गौ रक्षकों के द्वारा दो लोगों को जिंदा कार में जलाकर मार दिया गया। जिस मामले में पुलिस गौ रक्षकों के दोनों बेटों को जबरन अहरण करके ले गई। बेटों के जमकर पिटाई की गई। इसके साथ ही परिजनों ने राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस वालों ने गौ रक्षकों की 9 माह की गर्भवती बहू की इतनी पिटाई की पेट में ही नवजात की मौत हो गई। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद हरियाणा पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं।
आज नवजात का पोस्टमार्टम होगा (Bhiwani Murder)
भिवानी कांड में एक आरोपी श्रीकांत अरोड़ा पंडित स्थानीय बजरंग दल के नेता मोनू मानेसर के नेतृत्व वाले गौ रक्षा समूह के सदस्य हैं। पंडित की मां ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस उनके दो अन्य बेटों को जबरन उठा ले गई। इस संबंध में हरियाणा पुलिस को शिकायत दी गई है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि उनके दो लड़कों का राजस्थान पुलिस ने अपहरण किया और पुलिस ने उनकी बहू को इतना पीटा, जिससे उसका 9 माह का गर्भ गिर गया। राजस्थान पुलिस पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर लेकर नूंह एसपी ने जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। रविवार को पुलिस और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में मृत बच्चे के शव को कब्र से निकाला गया। नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि हमने आज एक मरे हुए बच्चे का शव कब्र से निकालकर शवगृह में रखवा दिया है। आज नवजात का पोस्टमार्टम होगा।
पीड़िता ने कहा
भिवानी कांड के आरोपी की पत्नी पीड़िता ने कहा कि कुछ लोग आए और उन्होंने मेरे ससुराल वालों से मारपीट शुरू कर दी। वे मेरे दरवाजे पर आए और धक्का दिया, इस दौरान मेरे पेट में चोट लग गई जिससे मेरा बच्चा मर गया। मुझे नहीं पता कि किसने दरवाजा धक्का दिया, या किसने मुझे मारा, लेकिन वे रात में जांच करने आए। वे रात में क्यों आए? वे मेरे पति श्रीकांत को खोजने आए। उन्होंने घर में फर्नीचर और अन्य सामान तोड़ना शुरू कर दिया।
https://twitter.com/ANI/status/1627216252455497729?s=20
हरियाणा पुलिस और राजस्थान पुलिस जांच में सहयोग
नूंह एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। हरियाणा पुलिस और राजस्थान पुलिस जांच में सहयोग कर रही है। हमारे तथ्यों के मुताबिक इसमें हरियाणा पुलिस और नूंह पुलिस की कोई संलिप्तता नहीं है। चूंकि आरोप गंभीर हैं इसलिए हमने एडिशनल एसपी से जांच के लिए कहा है।
जानते हैं क्या है पूरा मामला
आपको जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में 16 फरवरी को दो जले हुए कंकाल मिले थे। इन मृतकों की पहचान नासिर और जुनैद के रुप में की गई थी। दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाए कि बजरंग दल के कार्यतकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया और हत्या कर दी। जुनैद पर गौ तस्करी के 5 मामले दर्ज थे। इसमें सामने आया कि हरियाणा के रहने वाले अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला, मोनू ने उनलोगों के साथ मारपीट की और बोलरो काम में जुनैद और नासिर को जिंदा जलाकर मार दिया। पुलिस ने इस मामले में रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य चार आरोपी अभी फरार हैं।
अब घर बैठे मात्र 5 दिनों में बनेगा पासपोर्ट
https://garimatimes.in/now-passport-will-be-made-at-home-in-just-5-days/