Friday, April 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के सेक्टर 36 में रहने वाले इस दम्पति से सावधान, विदेश...

रोहतक के सेक्टर 36 में रहने वाले इस दम्पति से सावधान, विदेश से लौटकर युवक ने बताई दिल दहला देने वाली आपबीती

रोहतक के माडल टाउन में बुआ के घर रह रहे सोनीपत जिले के गांव निजामपुर माजरा के एक युवक को गिरोह ने 3 लाख रुपये लेकर दुबई भेजा। आरोप है कि वहां कागजात तैयार करने के नाम पर लोन लेकर पैसे खुद रख लिए। किसी तरह युवक वापस देश लौटा और सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।

रोहतक। रोहतक के सेक्टर 36 में रहने वाले एक दम्पति से सभी विदेश जाने के इच्छुक युवाओं को सावधान रहने की जरूरत है। उनके झांसे में फंसकर विदेश गए युवक ने वापिस लौटकर अपनी ऐसी आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर दिल दहल जायेगा। विदेश में नौकरी के लालच में एक युवक ऐसा फंसा कि लाखों रुपया तो गवां ही दिया साथ ही विदेश में टॉर्चर सहना पड़ा अलग से। एक ठग दम्पति ने विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिये। आरोपी ने व्यक्ति को मार्च 2022 में उसे दुबई भेज दिया गया, जहां पर एक कमरे में भेड़-बकरियों की तरह बंद कर दिया। दुबई में कागजात तैयार करने के नाम पर लोन लेकर पैसे खुद रख लिए। किसी तरह युवक वापस देश लौटा और सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।

पुलिस को दी शिकायत में विक्रम सिंह ने बताया कि वह सोनीपत जिले के गांव निजामपुर माजरा का रहने वाला है और रोहतक के मॉडल टाउन में अपनी बुआ के पास रहता था। उसकी बुआ कविता ने ब्यूटीपार्लर खोला हुआ है जहां उनके पास एक युवती पिंकी ब्यूटीपार्लर का काम सीखने आती थी। पिंकी ने कहा कि उसका पति विदेश में नौकरी लगवाता है। आरोपी ने उसे दुबई में पेकिंग का काम दिलाने का झांसा दिया। कहा कि 60 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे। साथ ही रहना व खाना फ्री रहेगा। इसके लिए उसकी बुआ के माध्यम से तीन लाख रुपये आरोपियों ने लिए।

मार्च 2022 में उसे दुबई भेज दिय गया, जहां पर एक कमरे में भेड़-बकरियों की तरह बंद कर दिया। कहा कि, अभी कागजात बनवा रहे हैं। तब तक अंदर ही रहना होगा। दो माह कागजात बनाने में निकाल दिए। साथ ही धोखे से क्रेडिट कार्ड अकाउंट खुलवाकर लोन ले लिया। कहा कि, अगर 60 हजार का लोन है तो 12 लाख रुपये ही मिलेंगे। उसने अपनी बुआ को पूरे मामले से अवगत कराया। उसकी बुआ ने घर पर शादी होने का झांसा देकर उसे वापस बुलाया।

वापिस आने के बाद जब उसकी बुआ कविता ने फोन पर पिंकी और अन्य दोषीयों से अपने पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने कविता के साथ गली गलौच किया और गोली मारने की धमकी दी। कविता ने फोन पर हुई बातचीत की ओडियो रिकार्डिंग बना ली। अब आरोपी उसे बार-बार व्हाटसअप कॉल करके जान से मारने की धमकी देते हैं और कहते हैं कि हमारी पुलिस व प्रशासन में काफी उपर तक पहुंच है तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो।

पीड़ित विक्रम ने बताया कि इस विदेश भेजने वाले गिरोह में पिंकी कपूर और उसके पति सन्नी उर्फ अभिषेक सनसिटी सी-टॉवर के रहने वाले है जो अभी ब्लॉक-ए सनसिटी, सैक्टर-36ए में रह रहे हैं शमिल हैं। इसके साथ गांव टिटौली का रहने वाला पवन जिसकी न्यू अनाज मण्डी में दुकान है वह भी शामिल है। वहीँ दुबई में इस गिरोह का मुखिया संदीप है जो मूलरूप से दादरी के पिलाना गांव का रहने वाला है।

पीड़ित का कहना है कि पिंकी लोगों को बहला-फुसला कर अपने जाल में फंसाती है तथा दुबई में बैठा मास्टरमाइण्ड संदीप दुबई से ही सारी कार्यवाही को अंजाम देता है तथा पिंकी, सन्नी और पवन उसका साथ देते हैं तथा सभी आपस में मिलीभगत करके लोगों से पैसे ऐठतें हैं। ये सभी सोची समझी साजिश के तहत भोले-भाले लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उन्हें विदेश में नौकरी लगवाने के बाद पर ठगी करते है तथा वहां भेजकर कोई नौकरी नहीं लगवाते बल्कि जानवरों जैसा बर्ताव किया जाता है तथा खाना पीना भी समय पर नहीं दिया जाता है। युवकों को मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी प्रताडित किया जाता है और डरा धमका कर रखा जाता है ताकि कहीं कोई शिकायत ना कर सके।

युवक की आपबीती दर्ज करने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी दंपति सहित पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने धोखाधड़ी, षड्यंत्र, जान से मारने की धमकी देना, महिला के साथ अभद्रता, विदेश भेजने के नाम पर किसी तरह की हानि पहुँचाना जैसे मामले में IPC की 406, 420,120B, 34, 509, 506 IPC व 24 IMMIGRATION ACT 1983 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular