आने वाले समय में वोडाफोन-आइडिया (VI) के ग्राहकों को नेटवर्क संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। खबर है कि इंडस टावर्स कंपनी को सपोर्ट देना बंद सकती है। जिससे नेटवर्क संंबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। VI इंडस टावर्स की मेन ग्राहक है और कंपनी का नेटवर्क इसी पर काम करता है। भारत में होनी वाली हर 5 में से 3 कॉल इंडस टावर्स के जरिए होती है। कंपनी का पूरा जाल पूरे देश में फैला हुआ है।
कंपनी VI को नेटवर्क सपोर्ट देना बंद कर सकती
इंडस टावर्स ने TRAI को ये कहा है कि कंपनी VI को नेटवर्क सपोर्ट देना बंद कर सकती है क्योकि वोडाफोन आइडिया ने कर्ज का भुगतान नहीं किया है। VI 7,864.5 करोड़ रुपए का ब्याज समेत कर्ज है लेकिन कंपनी ये भुगतान करने में असमर्थ है। यही कारण है कि इंडस टावर्स कंपनी VI का नेटवर्क सपोर्ट बंद कर सकती है।
22 करोड़ लोगों पर पड़ेगा असर
TRAI को इंडस ने साफ तौर पर कह दिया है कि यदि VI भुगतान नहीं करती है तो इंडस कोर्ट की ओर अपना रुख करेगी। इसके साथ ही साथ टेलीकॉम सर्विस को भी बंद कर सकती है। ऐसे में देश में 22 करोड़ VI यूजर्स को नुकसान पहुंचेगा। उनके मोबाइल का नेटवर्क बंद हो सकता है।
ये भी पढ़ें- 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरु, जानिए कलश स्थापना की शुभ मुहूर्त
इंडस टावर्स VI समेत दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स को इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करती है जिसकी सहायता से टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क देशभर में उपलब्ध होते हैं। VI, इंडस का मेन ग्राहक है। ऐसे में यदि कंपनी समय से पेमेंट नहीं करती है तो इंडस को भी इससे काफी नुकसान हो सकता है और कंपनी की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।