Saturday, April 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेशBageshwar Dham: रामचरितमानस का विरोध करने वाले लोग कैंसर

Bageshwar Dham: रामचरितमानस का विरोध करने वाले लोग कैंसर

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने रामचरित्रमानस का विरोध करने वाले लोगों को कैंसर बताया है। विवादों के साथ-साथ इन दिनों धीरेंद्र शास्त्री की प्रसिद्धियां भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामचरित्रमानस का विरोध करने वाले और प्रतियां जलाने वाले पर जमकर निशाना साधा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि रामचरित्रमानस का विरोध करने वाले लोग कैंसर के सामान है। ऐसे लोगों को भारत में रहने का अधिकार नहीं है।

कैंसर से ज्यादा खतरनाक है मौर्य (Bageshwar Dham)

सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वो आदमी कैंसर से ज्यादा खतरनाक है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम को अंधविश्वास कहा था। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यदि बाप को बाप कहना अंधविश्वास है तो उनसे बड़ा अंधविश्वासी कोई नहीं है। वो आदमी खतरनाक है कैंसर के तीसरे स्टेज पर जाएगा तो पता चलेगा।

Holi 2023: जानिए होली की सही तारीख और होलिका दहन की मुहूर्त

https://garimatimes.in/holi-2023-know-the-exact-date-of-holi-and-the-auspicious-time-of-burning/

जो सनातन धर्म पर उंगली उठायेगा

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि  सनातन और रामचरितमानस पर उंगली उठाएंगे उनका कैंसर ठीक करने के लिए ही बागेश्वर बाला ने हम पर कृपा भेजी है। अब ऐसे लोगों को तय करना है कि उनको इंजेक्शन से ठीक होना है या डॉट डॉट डॉट से।

धीरेंद्र शास्त्री

उनके कहने से रामचरित्रमानस की चौपियां नहीं बदलेगी

स्वामी प्रसाद मौर्य के बारें में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उन्हें सिर्फ सनातन में अंधविश्वास दिखता है। हनुमान चालीसा क्या अंधविश्वास है? और उनके कहने से क्या रामचरितमानस की चौपाइयां बदली जाएंगी। ये सस्ती लोकप्रियता पाने का ढंग है। हमें तो उनसे बड़ा पाखंडी और अंधविश्वासी कोई नजर नहीं आता। उन्हें सनातन में अंधविश्वास दिख गया, अन्य पंथों में नहीं नजर आया। उनमें उन्हें अंधविश्वास नहीं दिखा कि एक व्यक्ति को करंट लगाते हैं और 25 गिर जाते हैं। उन मोरपंख वालों में उन्हें अंधविश्वास नहीं दिखा।

Adani Group News: अडानी को लेकर विपक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना

https://garimatimes.in/adani-group-news-opposition-targeted-the-center-regarding-adani/

गौरतलब है कि रामचरित्रमानस विवाद बिहार से शुरु हुआ। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान रामचरित्रमानस पर विवादित टिप्पणी की थी। बिहार में इसको लेकर खूब विवाद हुआ था। ये विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उत्तर प्रदेश के सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ऐसा ही कुछ बयान दिया था। मौर्य ने सरकार से रामचरित्रमानस को बैन करने की बात कह डाली। इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री दिमाग से दिवालिया हो चुके हैं। ऐसे लोग मंद बुद्धि के होते हैं।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular