Wednesday, October 23, 2024
Homeदेशदिवाली के बाद 5 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

दिवाली के बाद 5 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

दिवाली के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने अपना प्लान बना लिया है। छत्तीसगढ़ में 2 और राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक चरण में मतदान हो सकता है। नंवबर और दिसंबर महीने में अलग-अलग चरणों में पांच राज्यों में मतदान होंगे। 10 से 15 दिसंबर के बीच मतगणना की तारीख तय किए जाने की संभावना है।

अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख अलग-अलग हो सकती है

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मुहर लगने के बाद  ही चुनाव के कार्यक्रम को  अंतिम मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद फिर चुनाव को आधिकारिक घोषणा की जायेगी। आज ऑब्जर्व्स की बैठक के बाद अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक पांच राज्यों में चुनाव की तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन वोटों की गिनती एक साथ होगी।

ये भी पढ़ें- Samsung के सभी फोन पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट

राजीव कुमार ये बात पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें मतदान आम आदमी के लिये आसान बनाना और मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

किस राज्य में कब खत्म होगा सरकार का कार्यकाल

मिजोरम की विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। बीजेपी की सहयोगी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पूर्वोत्तर राज्य में सत्ता में है। तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सत्ता में है, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी का शासन है। वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular