Wednesday, December 4, 2024
Homeदेशपीएम मोदी ने पूर्वोतर के पहले एम्स का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने पूर्वोतर के पहले एम्स का किया उद्घाटन

Assam: पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्वोतर को पहले एम्स की सौगात दी। शुक्रवार को उन्होंने असम (Assam) की राजधानी गुवाहटी में राज्य के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्धाटन किया। साथ ही गुवाहटी के तीन मेडिकल कॉलेज को राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम ने जिन तीन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की है उनमें कोकराझार, नलवारी और नगांव महाविद्यालय और चिकित्सालय शामिल हैं।

1120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना गुवाहटी का एम्स (Assam)

मई 2017 में ही पीएम मोदी ने गुवाहटी में एम्स की आधारशिला रखी थी। इस एम्स को बनवाने में 1120 करोड़ रुपए से अधिक की लागत लगी है।  एम्स गुवाहाटी 30 आयुष बिस्तरों सहित 750 बिस्तरों वाला एक अत्याधुनिक अस्पताल है। इस अस्पताल में हर साल 100 एमबीबीएस के छात्रों की वार्षिक प्रवेश क्षमता होगी। यह अस्पताल उत्तर पूर्व के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा।

https://twitter.com/AHindinews/status/1646783191687270400?s=20

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि असम के लाखों-लाख साथियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर शुरू हुआ है। असम के लाखों-लाख साथियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर शुरू हुआ है। पिछले नौ साल में हमने इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और इसलिए हर कोई कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की बात करता है। उन्होंने कहा कि हम आपके सेवक होने की भावना से काम करते हैं, इसलिए नॉर्थ-ईस्ट हमें दूर भी नहीं लगता और अपनेपन का भाव भी बना रहता है। आज नॉर्थ-ईस्ट में लोगों ने विकास की बागडोर आगे बढ़कर खुद संभाल ली है। भारत के विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

असम में तीन मेडिकल कॉलेज 

एम्स के अलावा गुवाहटी में तीन मेडिकल कॉलेजों नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज , नागांव मेडिकल कॉलेज और कोकराझार मेडिकल कॉलेज  की स्थापना हुई है। इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण 615 करोड़ रुपये, 600 करोड़ रूपये और 535 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। हर मेडिकल कॉलेज में आपातकालीन सेवाओं, आईसीयू सुविधाओं, ओटी और डायग्नोस्टिक सुविधाओं आदि सहित ओपीडी व आईपीडी सेवाओं के साथ 500 बिस्तरों वाले शिक्षण अस्पताल संलग्न हैं।

ये भी पढ़ें-हीट वेव से बचने के लिए अपनायें ये सावधानियां

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular