Thursday, April 25, 2024
HomeदेशRelationship Tips: शादी करने से पहले अपने होने वाले पति से जरुर...

Relationship Tips: शादी करने से पहले अपने होने वाले पति से जरुर पूछें ये सवाल

Relationship Tips: शादी हर किसी की जिदंगी का सबसे खास और प्यारा एहसास होता है। शादी के बाद पति और पत्नी हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ जुड़ जाते हैं। कुछ लोग अपने पसंद से जीवनसाथी का चुनाव करते हैं तो कुछ लोग अपने माता-पिता की पसंद से शादी करते हैं। शादी से पहले ऐसे कुछ विषय हैं जिनके बारें में पहले ही जान लेना जरुरी होता है ताकि आगे चलकर वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी ना आए।  कितनी बार कपल्स के विचार आपस में मेल नहीं खाते हैं इस रिश्ते में बंधना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे रिश्ते में घुटन सी महसूस होने लगती है। इस मामले में लड़कियां सबसे आगे होती हैं। ये मुश्किलें सबसे ज्यादा अरेंज मैरिज में होती है, जहां दो अनजान लोगों को जिदंगी भर के लिए एक रिश्ते में बांध दिया जाता है। इसलिए शादी से पहले लड़कियों को अपने होने वाले पति से कुछ बातें जरुर पूछ लेनी चाहिए ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी ना हो-

Relationship Tips: शादी हर किसी की जिदंगी का सबसे खास और प्यारा एहसास होता है। शादी के बाद पति और पत्नी हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ जुड़ जाते हैं। कुछ लोग अपने पसंद से जीवनसाथी का चुनाव करते हैं तो कुछ लोग अपने माता-पिता की पसंद से शादी करते हैं। शादी से पहले ऐसे कुछ विषय हैं जिनके बारें में पहले ही जान लेना जरुरी होता है ताकि आगे चलकर वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी ना आए।  कितनी बार कपल्स के विचार आपस में मेल नहीं खाते हैं इस रिश्ते में बंधना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे रिश्ते में घुटन सी महसूस होने लगती है। इस मामले में लड़कियां सबसे आगे होती हैं। ये मुश्किलें सबसे ज्यादा अरेंज मैरिज में होती है, जहां दो अनजान लोगों को जिदंगी भर के लिए एक रिश्ते में बांध दिया जाता है। इसलिए शादी से पहले लड़कियों को अपने होने वाले पति से कुछ बातें जरुर पूछ लेनी चाहिए ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी ना हो-

क्या आप इस रिश्ते के लिए तैयार हो

शादी से पहले लड़कियां अपने होने वाले पति से ये जरुर पूछें कि क्या वह इस रिश्ते को निभा भी पाएंगे या नहीं। इस शादी के बाद वो अपनी पत्नी यानि की आपको खुश रखेंगे। इस दौरान उनसे यह भी पूछें कि शादी के बाद उनके ऊपर एकदम से जिम्मेदारियां बढ़ने वाली हैं, ऐसे में उनका लाइफ को लेकर नेक्स्ट स्टेप क्या होगा? अगर वह इनके पॉजिटिव जवाब देते हैं, तो समझ जाइए लाइफ को लेकर उनकी अप्रोच बहुत सिंपल है।

परिवार की जिम्मेदारी

घर बसाने के लिए वक्त और धैर्य दोनों की ज्यादा जरूरत होती है और यह उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल हो जाता है जिनकी लाइफस्टाइल बहुत ज्यादा बिजी होती है। ऐसे रिश्ते कुछ वक्त के लिए तो चल जाते हैं, लेकिन वक्त के साथ-साथ उनका बोझ दोनों लोगों की फीलिंग्स को खोखला कर देता है। ऐसे में अगर आप दोनों ही शादी करने को तैयार हैं तो घर की जिम्मेदारियों को विभाजित करना भी सही रहेगा।

फैमिली प्लानिंग पर सवाल

शादी से पहले अधिकतर लड़कियां अपने पति से फैमिली प्लानिंग पर सवाल करना चाहती हैं लेकिन परिवार के दवाब, साथी से संकोच की वजह से पूछ नहीं पातीं। हालांकि, ऐसी लड़कियों को इस बात को ऐसे समझना चाहिए कि यही सवाल आपके करियर और आने वाली जिंदगी को सुखमय बना सकता है। ऐसे में अपने पार्टनर से आप कुल कितने बच्चे चाहते हैं? बच्चों के लिए किस तरह का जीवन होना चाहिए? या लाइफ में फैमिली प्लानिंग को लेकर क्या गोल्स हैं, इन्हें पूछने में जरा भी लापरवाही ना बरतें।

आपके साथ एडजस्ट कर सकते हो या नहीं

शादीशुदा रिश्ते की शुरूआत करने से पहले अपने होने वाले पति से यह सवाल जरूर कर लें कि वह आपकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ एडजस्ट कर सकते हैं या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी के बाद आपकी लाइफ पूरी तरह से बदलने  वाली है। ऐसे में अगर आपको अपने पार्टनर का सपोर्ट नहीं मिलता है, तो एक समय बाद आपको इस रिश्ते से चिढ़ होने लगेगी।

 

 

Relationship Tips in Astrology: श्रेष्ठ संतान की प्राप्ति के लिए पति और पत्नी को इस वक्त बनाने चाहिए संंबंध

Relationship Tips in Astrology: श्रेष्ठ संतान की प्राप्ति के लिए पति और पत्नी को इस वक्त बनाने चाहिए संंबंध

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular