झज्जर। हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा झज्जर जिला के बेरी पुलिस स्टेशन में ₹40000 की रिश्वत लेते हुए एएसआई राम अवतार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी एएसआई के खिलाफ रोहतक एंटी करप्शन थाने में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायत के बाद बिछाया जाल
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की। एएसआई राम अवतार द्वारा झज्जर के बेरी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में आरोपियों की गिरफ्तारी करने का दबाव बनाया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी न करने के बदले में एएसआई राम अवतार द्वारा 40 हजार की रिश्वत की मांग की गई। मामले की पुष्टि करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई और उसे रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई । यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई। इस मामले में आरोपी के खिलाफ रोहतक के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है।
ASI को आज रोहतक कोर्ट में पेश करेगी विजिलेंस
इंस्पेक्टर प्रमिला ने बताया कि झज्जर में विजिलेंस की टीम ने बेरी पुलिस थाने में तैनात एक एएसआई को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रिश्वत लड़ाई-झगड़े के एक केस में 2 जनों के नाम हटाने के लिए ली गई थी। विजिलेंस आज शनिवार को ASI को कोर्ट में पेश करेगी। मामले में आगे की छानबीन जारी है। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक थाना में अनिल निवासी गांव सिवाना जिला झज्जर ने लिखित में शिकायत दी थी कि बेरी थाने में लड़ाई झगड़े के मामले में उसके परिवार के 6 लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था। इसमें पुलिस ने 4 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी।
उसने बताया कि बाकी बचे दो लोगों का लड़ाई झगड़े के मुकदमे से नाम हटाने की एवज में बेरी थाने का एएसआई 40 हजार की रिश्वत मांग रहा था। रोहतक विजिलेंस की टीम द्वारा बेरी थाने में तैनात एएसआई रामअवतार को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए थाने से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से रिश्वत के 40 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं l बता दे कि रोहतक विजिलेंस की टीम द्वारा 10 दिन में ये दूसरी रेड की गई है l
नियमित रूप से चल रहा अभियान
एंटी करप्शन ब्यूरों प्रदेश में भ्रष्ट्राचार के खिलाफ नियमित अभियान चला रही है। शुक्रवार को झज्जर के अलावा नूंह में बिजली निगम के जेई महावीर व ड्राइवर रफीक को एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने दो हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। वीरवार को कैथल में पार्षद व प्रार्षद प्रतिनिधि एक लाख रुपये तथा भिवानी में दादरी में महिला एएसआई को गिरफ्तार किया था। एंटी करप्शन ब्यूरों को 48 घंटे में प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में चार आरोपियों के हाथ लाल करने में सफलता हासिल की है।