Arif Mohammed, माइनॉरिटी (Minority) शब्द पर आरिफ मोहम्मद (Arif Mohammed) ने एतराज जताया और कहा जब संविधान सभी को बराबर अधिकार देता है तो फिर कोई माइनॉरिटी कैसे हो सकता है,
पूरा मामला महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Mahatma Gandhi State Institute of Public Administration) चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में स्थित है. जहां मंगलवार को एनआईडी की तरफ से ऑल इंडिया माइनॉरिटी कॉन्क्लेव (All India Minority Conclave) का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे और अपने भाषण में माइनॉरिटी शब्द पर ही सवाल उठा दिया.
आरिफ मोहम्मद ने कहा कि उनके राजनीतिक जीवन का यह पहला मौका है, जब वह किसी ऐसे कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, जिसमें माइनॉरिटी शब्द का इस्तेमाल किया गया है.
हरियाणा के स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, जानिए कितनी बजे लगेगी क्लास
उन्होंने कहा कि जब वह कांग्रेस में थे, तब माइनॉरिटी सेल की बैठक में भी जाने से मना कर देते थे. उन्होंने अपने जीवन की कई कहानियों का जिक्र करते हुए बताया कि संविधान ने सभी को बराबरी का अधिकार दिया है, इसलिए किसी को माइनॉरिटी कहना सही नहीं होगा.
कार्यक्रम के दौरान यह भी तय किया गया कि एनआईडी की तरफ से ऑल इंडिया माइनॉरिटी फाउंडेशन बनाया जाएगा, जिसमें सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व होगा. कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई, समेत विभिन्न धर्मों के गुरु व कई बुद्धिजीवी पहुंचे थे.