Saturday, April 20, 2024
Homeधर्मसुनारिया जेल से आई राम रहीम की एक और चिठ्ठी, डेरा संचालक...

सुनारिया जेल से आई राम रहीम की एक और चिठ्ठी, डेरा संचालक ने लिखी ये बड़ी बात

हिसार। डेरा सच्चा सौदा की गद्दी को लेकर आ रही अफवाहों पर अब खुद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने ही विराम लगा दिया है। चीफ राम रहीम ने साफ कर दिया है कि वे डेरा की गद्दी पर बने रहेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के निधन पर शोक जताया। रोहतक की सुनारिया जेल से डेरा के दूसरे गद्दीनशीन शाह सतनाम महाराज के अवतार माह और नए साल पर डेरा प्रेमियों के नाम लिखी चिठ्ठी में गुरमीत राम रहीम ने स्पष्ट किया कि वे गुरु थे और वे ही गुरु रहेंगे। उन्होंने यह भी लिखा कि एमएसजी गुरु के रूप में वह अपने अनुयायियों को प्रवचन देते रहेंगे।

हिसार जिले में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के अनुयायियों का रविवार को हिसार जोन का सत्संग हुआ। इसमें हिसार जोन के अनुयायी पहुंचे। राम रहीम ने सुनारिया जेल से 13वीं चिट्‌ठी भी भेजी। राम रहीम ने अपनी चिट्‌ठी में कोरोना को लेकर सजग रहने और केंद्र सरकर के प्रयासों का धन्यवाद किया। साथ ही प्रेमियों को सरकार के आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए। राम रहीम ने एक बार फिर से दोहराया कि हम ही गुरु थे, है, हम ही रहेंगे। राम रहीम की चिट्‌ठी के अंत में उसके अंगूठे का निशान भी छपा। ताकि प्रेमियों को चिट्‌ठी की वास्तविकता पर संदेह न हो। यह चिट्‌टी जेल से 30 दिसंबर को जारी हुई थी।

राम रहीम ने चिट्ठी में लिखा है कि हमारे दिल के टुकड़े, अखियों के तारे व जान से भी प्यारे हमारे करोड़ों बच्चों, जब हम यूपी में 40 दिन रहे तो आप सबने नशा व बुराइयां छुड़वाकर लाखों लोगों को राम नाम से जोड़ा। यह सेवा बहुत ही महान है। हम आपके गुरु होने के नाते आपको वचन करते हैं कि जिसने एक भाई का नशा व बुराई छुड़वाने की सेवा की। प्रभु दसे सैकड़ों खुशियां प्रदान करेंगे।

हमारे प्यारे बच्चों, सुनने में आ रहा है कि कोरोना फिर से सिर उठा रहा है तो आप सब सचेत रहे, मास्क जरूर लगाए। निंबू, संतरा, मौसमी, आंवला और पनीर खाएं और जैसा सरकार निर्देश दे, उसे जरूर मानें। सेंटर सरकार को भी बहुत- बहुत साधुवाद कहते हैं जो ड्रग को कंट्रोल करने की मुहिम में पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम और हमारे सारे बच्चे भी उनका ड्रग को कंट्रोल करने की मुहिम में सहयोग करेंगे। डेप्थ मुहिम को जोर- शोर से बढ़ाते रहेंगे। आप सब बच्चे जो नाम चर्चा कर रहे हैं अगर उनमें कोई नशा छोड़ने आता है तो हम एमएसजी गुरु रुप से प्रभु से प्रार्थना करके वचन करते हैं कि नशा छोड़ने वाला धनधन सतगुरु तेरा ही आसरा के नारे का जाप करे, तीन परहेजों का पालन करें तो नशा छूट जाएगा पर सत्संग होते ही गुरुमंत्र जरूर लें।

आगे चिट्‌ठी में लिखा कि हम ही गुरु थे, हम ही गुरु हैं, हम ही गुरु एमएसजी रहेंगे। मानवता व सृष्टि की भलाई व साध संगत के लिए सेवा, सुमिरन व एकता के वचन, साक्षात, आपके सामने आकर गुरु रूप में हम करेंगे। कोई आपको कुछ भी कहें आप उनकी बातों में मत आना। अगर आप तीन वचनों और दृढ़ यकीन पर पक्के रहेंगे तो प्रभु आपको अंदर बाहर की रुहानी तंदुरूस्ती देंगे।

दरअसल डेरा सच्चा सौदा की गद्दी को लेकर कई तरह की खबरें पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसी भी चर्चा सामने आई थी कि डेरा प्रमुख की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को डेरा सच्चा सौदा की गद्दी सौंपी जा सकती है। ऐसे संकेतों को उस समय बल मिला जब डेरा प्रमुख की बेटियां अमरप्रीत इन्सां चरणप्रीत इन्सां दोनों दामाद और उनके बच्चे डेरा सच्चा सौदा सिरसा मुख्यालय से विदेश में सैटल हो गए। फिलहाल डेरा के शाही परिवार में डेरा प्रमुख की मां और पत्नी के अलावा बेटा जसमीत इन्सां और उनका परिवार है।

नए साल पर सत्संग में हिसार के मेयर गौतम सरदाना भी पहुंचे। मेयर ने पंडाल में आम श्रद्धालुओं के साथ ही प्रसाद ग्रहण किया। मेयर ने कहा कि डेरा पहले भी नशे के विरुद्ध मुहिम चलता आ रहा है। नए साल पर हिसार में डेरा अनुयायियों का पहला सत्संग है। पिछली बार राम रहीम के अनुयायियों ने उस समय ये सत्संग किया था, जब वह यूपी के बरनावा आश्रम में 40 दिन की पैरोल पर आया था। उस समय हिसार में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और शहर के कई भाजपा नेता पहुंचे थे।

आपको बता दें सुनारिया जेल में बंद राम रहीम को उसके प्रेमियों ने हैप्पी बर्थ डे कार्ड भेजने शुरू कर दिए है। पिछले दो दिनों से सिरसा के डाकघर के बाहर प्रेमियों की लाइनें लगी गई। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के दूसरे गुरु गद्दीनशीन शाह सतनाम का जन्मदिन 25 जनवरी को होता है। इसलिए जनवरी से अवतार माह शुरू हो रहा है। इसलिए प्रेमी डेरा प्रमुख को शुभकामनाएं लिखकर भेज रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular