Thursday, April 3, 2025
HomeहरियाणाANIL VIJ ने CM नायब सैनी के चाय वाली बात पर दिया...

ANIL VIJ ने CM नायब सैनी के चाय वाली बात पर दिया बयान ,बोले – उनके लिए चाय तैयार……

हरियाणा।मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पूर्व मंत्री अनिल विज से मिलने और चाय पीने के बयान पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नायब कई बार कह चुके, वो जब भी आए, उनके लिए चाय तैयार है।

वहीं दूसरी तरफ अनिल विज का ट्वीट (X) वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा है कि “कुछ तो है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी, सदियों रहा है दुश्मन, दौरे-ए-जमां हमारा”। विज ने ट्वीट करते हुए साफ संदेश दिया कि समय-समय पर उनकी हस्ती मिटाने की कोशिशें होती रही है,लेकिन उनकी हस्ती मिट नहीं सकती। जब विज से इस पंक्ति के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “यह देशभक्ति की पंक्तियां हैं”,जब हमारा स्वतंत्रता संग्राम चल रहा था यह तब की पंक्तियां है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular