Amritsar अमृतसर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चूके है. आए दिन लूट-चोरी जैसी वारदातें सामने आ रही हैं. मजीठा रोड बाइपास से सामने लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने देर रात रेस्टोरेंट और डेयरी को निशाना बनाकर वहां से 1.25 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डेयरी चलाने वाले गुरमीत सिंह ने बताया की देर रात वह डेयरी बंद कर रहे थे इस दौरान पांच लुटेरे बाइक पर सवार उनके पास पहुंचे और पिस्तौल दिखा कर उन्हे जान से मारने की धमकि दी .
साथ ही 60 हजार रुपये लूट कर ले गए. इसी तरह एक मामला रविवार की रात भी आई जब बाइक पर सवार पांच लुटेरों ने पिस्तौल व दातरों के बल पर एक रेस्टोरेंट में घुसकर 50 हजार रुपये लूट लिए.
Punjab, पपलप्रीत बोलाः पुलिस ने सच कहा है, कल ही गिरफ्तारी हुई
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मजीठा की तरफ भाग गए. घटना के बाद रेस्टोरेंट के मालिक जिनका नाम गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं एसपी जसवंत कौर ने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल जा रही है, दोनों मामलों में आरोपितों को जल्द पकड़ा लिया जाएगा,
कत्थूनंगल इलाके में पिस्तौल दिखाकर वृद्धा से सोने के गहने लूटने के मामले में पुलिस ने लुटेरी युवती और उसके दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने दावा किया है कि लूटकांड के तीनों आरोपितों को जल्द काबू कर लिया जाएगा.