Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबAmritpal का राइट हैंड पपलप्रीत गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Amritpal का राइट हैंड पपलप्रीत गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Amritpal Update, पंजाब पुलिस को कई महिनों के बाद आज एक बड़ी सफलता हासिल हुई है, दरसल अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रीत को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही होशियारपुर के एक डेरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में अमृतपाल का साथी पपलप्रीत कैद हुआ था.

उसके बाद से माना जा रहा था कि दोनों अलग- अलग जगहों पर छिप चुके है. जानकारी के अनुसार पपलप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस और काउंटर- इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा चलाए गए ऑपरेशन के द्वार पकड़ा गया है.

रोहतक की अनाज मंडी में आने लगी गेहूं, सरकारी खरीद न होने से धरतीपुत्र परेशान

पपलप्रीत पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज थे शमशीर-ए-दस्त नाम की एक पत्रिका में बब्बर खालसा की रिपोर्ट प्रकाशित करने पर गिरफ्तार किया गया था, दरसल इस पत्रिका में वह आतंकवादियों के समर्थन में लेख लिख रहा था. साथ ही जांच के दौरान पुलिस को उसका लैपटॉप एक कुएं से मिला था.

बताया जा रहा है कि पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के संगठन वारिस पंजाब को मजबूत कर खालिस्तान का खाका खींचने का पूरा कार्यभार पपलप्रीत ने ही रचा था. 18 मार्च के बाद अमृतपाल को फरार करवाने में भी इसकी भूमिका थी.

अधिकारियों का कहना है कि पपलप्रीत पाकिस्तान की आईएसआई के संपर्क में था. जहां से वह लगातार निर्देश ले रहा था और साजिश रच रहा था. वह अमृतपाल सिंह सबसे खास करीबियों में से एक या यू कहें कि मेन हैंडलर माना जाता रहा है.

साथ ही साथ उसे कई मुद्दों पर सलाह देता था. फिलहाल पपलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद अब अमृतपाल के कई गुनाहों के पोल खुल सकते है और उम्मीद लगाई जा रही है कि अमृतपाल भी जल्द ही पकड़ा जाएगा.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular