Thursday, April 25, 2024
Homeउत्तर प्रदेशइंस्टा स्टोरी हिट होने के चक्कर में रचा खुदकुशी का ड्रामा, बचाने...

इंस्टा स्टोरी हिट होने के चक्कर में रचा खुदकुशी का ड्रामा, बचाने पहुंची पुलिस तो घर में सोता हुआ मिला

Agra: आज के दौर में सोशल मीडिया पर हिट होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) से सामने आया है। इस युवक ने अपनी इंस्टा स्टोर हिट होने के लिए सुसाइड का ड्रामा रचा। इंस्टा स्टोरी को देखकर पुलिस युवक  को बचाने पहुंची तो वो घर में सोता हुआ मिला।

गहरी नींद में सोता हुआ मिला युवक (Agra)

पुलिस ने युवक की रील देखी और उसे बचाने के लिए पहुंची। घर पहुंचने पर युवक गहरी नींद में सोता हुआ मिला। पुलिस को लगा कि वो मर गया है। लेकिन जब पुलिस ने युवक को हिलाया-डुलाया तो वो नींद से उठकर बैठ गया। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने नशे की नहीं बल्कि विटामिन की गोलियां खायी थीं।

खुशकुशी के वीडियो से पुलिस खौफ में 

ये पूरा मामला रविवार रात का है।  इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी रील तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें युवक मुट्ठी भरकर गोलियां खा रहा था। उसके पार्श्च में गाना कैसी है ये अनहोनी, हर आंख हुई नम, छोड़ गया तो कैसे जिएंगे हम बज रहा था। मीडिया सेल ने इस वीडियो को देखा तो पता चला कि वीडियो बनाने वाला युवक आगरा के चित्राहाट का रहने वाला है। पुलिस युवक को बचाने के लिए उसके घर पहुंची। इस प्रक्रिया में पुलिस को करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लग गया। लेकिन, वहां पहुंचने पर पता चला कि युवक तो सो रहा है। पुलिस को लगा कि नींद की गोलियों का असर हो गया है। पुलिस ने युवक को हिलाया-डुलाया तो उठ कर बैठ  गया।

गया में बम डिफ्यूज करते वक्त ASI के दोनों हाथ उठे

https://garimatimes.in/bomb-blast-in-gaya-asi-raised-both-his-hands-while-defusing-the-bomb-in-gaya/

लाइक और कॉमेंट के लिए बनाया था वीडियो 

युवक ने पुलिस को बताया कि उसने नींद की नहीं बल्कि विटामिन की गोलियां खायी थीं।  दवा लेते समय अचानक उसे रील बनाने की सूझी और उसने वीडियो बना लिया और इंस्टाग्राम पर डालकर सो गया। युवक ने कहा कि उसे उम्मीद नहीं थी कि उसकी इस हरकत पर पुलिस आ जायेगी। इस घटनाक्रम के लिए युवक और उसके परिवारवालों ने पुलिस से माफी मांगी। फिलहाल, पुलिस लड़के की काउंसलिंग करवा रही है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular