Adani, चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने रविवार को अडाणी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं को यहां भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ने से रोकने के लिए उन पर पानी की बौछार की।
पंजाब के विभिन्न हिस्सों (In Different Part of Punjab) से एकत्र हुए आप के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए यहां सेक्टर 37 में भाजपा की पंजाब इकाई (BJP Punjab Unit) के कार्यालय का घेराव करना चाहते थे।
प्रदर्शनकारियों को कार्यालय की ओर बढ़ने से रोकने के लिए अवरोधक लगा दिए गए थे और भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे।
अधिकारियों ने बताया कि आप कार्यकर्ताओं (AAP Worker) ने जब भाजपा कार्यालय की ओर जबरन बढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने उनपर पानी की बौछार की। पार्टी के झंडे लिए आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
जलालाबाद निर्वाचन क्षेत्र (Jalalabad Constituency) से आप विधायक जगदीप कंबोज (MLa Jagdip kamboj) ने भाजपा (BJP) पर आरोप लगाया कि वह सभी मोर्चों पर विफल रही है।
बाद में पुलिस ने आप के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इससे पहले,पत्रकारों से बात करते हुए आप नेता हरचंद सिंह बरसट (Harchand Singh Barsat) ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में अडाणी (Adani Group) समूह की किस्मत चमक गई।
Punjab Minister ने गरीब दंपति का सफल ऑपरेशन किया
आप के एक अन्य नेता सनी अहलूवालिया (Sunny Alluwalihia) ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को उठाना जारी रखेगी। अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ (Hindenberg Report) द्वारा कारोबारी गौतम अडाणी (Businessman Gautam Adani) के नेतृत्व वाले समूह पर शेयर के मूल्यों (Share Price) में हेरफेर करने सहित कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं।
विपक्षी दल इस विषय की संयुक्त संसदीय समिति (joint parliamentary committee) से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।