चंडीगढ़ : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि जिला नूंह के गांव मांडीखेड़ा स्थित नागरिक अस्पताल में ‘दुर्घटना और ट्रॉमा केयर सेवाओं’ को अपग्रेड किया जाएगा। इस अस्पताल को 100 बिस्तर क्षमता से बढ़ाकर 200 बिस्तरीय भी किया जाएगा, इसके लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रही थी।
उन्होंने बताया कि गांव मांडीखेड़ा में 100 बिस्तरीय अल-आफिया जिला नागरिक अस्पताल वर्ष 2005 से कार्यरत है। अस्पताल की कुल भूमि 16 एकड़ और 8 मरला है। सरकार ने 100 बिस्तरीय अल-आफिया (माण्डीखेड़ा) जिला नागरिक अस्पताल को 200 बिस्तरीय अस्पताल में अपग्रेड करने के लिए सैद्वातिंक स्वीकृति जुलाई 2024 को प्रदान कर दी है। वर्तमान में 135 स्वास्थ्य सुविधाएं जिला नूंह में उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि नूंह की कुल जनसंख्या 15,48,460 है, जिसमें 14,41,724 ग्रामीण तथा 1,06,736 शहरी जनसंख्या शामिल है। इन 135 स्वास्थ्य सुविधाओं में जिला नूह में एक जिला नागरिक हस्पताल 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 111 उप स्वास्थ्य केन्द्र है। इनके अलावा, जिला नूह में एक मेडिकल कालेज है।