Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में वरिष्ठ आयकर अधिकारी पर युवक ने किया जानलेवा हमला, पार्क...

रोहतक में वरिष्ठ आयकर अधिकारी पर युवक ने किया जानलेवा हमला, पार्क में इस बात पर हुआ था विवाद

एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। अधिकारी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शाम के समय युवकों को पार्क में क्रिकेट खेलने से मना किया था

अन्नु हुड्डा

रोहतक। रोहतक में अपराधी इतने बेखौफ होते जा रहे हैं कि वे सरेआम कानून की धज्जियां बिना किसी डर के उड़ा रहे हैं। मंगलवार को जब पुलिस मनोरंजन में व्यस्त थी तब शहर वारदातों के नाम हो गया। कही हत्या हुई तो कहीं गोलियां चली। वहीँ एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। अधिकारी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शाम के समय युवकों को पार्क में क्रिकेट खेलने से मना किया था क्योंकि उस समय काफी संख्या में लोग पार्क में घूमने आये हुए थे।

जानकारी के अनुसार रोहतक के सेक्टर 4 के पार्क में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को तेज क्रिकेट खेलने से रोकना भारी पड़ गया। अधिकारी ने युवक को तेज शॉट मारने से रोका था क्योंकि काफी संख्या में लोग पार्क में थे और गेंद किसी को लग सकती थी। इस बात से गुस्साए युवक ने आयकर अधिकारी पर बैट से हमला कर दिया और सिर में बैट से मारकर घायल कर दिया।

बैट लगने से अधिकारी बेहोश होकर वहीँ गिर पड़ा। इतने में युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इसके बाद परिजनों ने घायल को निजी अस्पताल में दाखिल कराया। आरोपी के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाने में केस दर्ज किया गया है। घायल अधिकारी का नाम अमित कुमार बताया जा रहा है।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार सेक्टर चार निवासी अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम करीब छह बजकर 20 मिनट पर वह अपनी तीन साल की बेटी काव्यांशी के साथ घर के सामने बने पार्क में गया था। वहां पर कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, जिनमें से एक लड़का बैटिंग कर रहा था वह बाकी खिलाड़ियों से उम्र में बड़ा लग रहा था जो कि खतरनाक तरीके से तेज शॉट मार रहा था। अमित के पूछने पर उसने स्वयं को एमबीए का छात्र बताया।

क्रीज के सामने ही उसकी बेटी व अन्य बच्चे खेल रहे थे। उनको गेंद लगने के खतरे के डर से अमित ने उससे आराम से खेलने के लिए आग्रह किया। लेकिन वह युवक नहीं रुका तो अमित ने उसे दोबारा आराम से खेलने के लिए कहा, तो वह बोला आपको और आपकी बेटी को गेंद लगी तो नहीं। इसके बाद एक गेंद उसके व उसकी बेटी के पास से गुजरी तो उसने फिर आग्रह किया। इस पर वह चिल्लाते हुए आया और सिर में बैट से हमला कर दिया।

हमला करने के बाद आरोपी अमित को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। वह एक हाथ में अपनी बेटी को पकड़े हुए था, इसलिए अपना बचाव नहीं कर सका। जिसके कारण वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद आस पास के लोगों और परिजनों ने आकर उसे संभाला और निजी अस्पताल में दाखिल कराया। बाद में अधिकारी अमित ने अर्बन एस्टेट थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरु कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular