Wednesday, October 4, 2023
Homeराजस्थानखाटूश्याम जा रहे युवक को बंधक बना लूटा, रोहतक और सोनीपत के...
- Advertisment -

खाटूश्याम जा रहे युवक को बंधक बना लूटा, रोहतक और सोनीपत के तीन लुटेरे गिरफ्तार

रोहतक। जयपुर से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे एक युवक से तीन युवकों ने रास्ते में लिफ्ट मांगी। युवक ने तीनों को कार में बिठा लिया। उसने यही सबसे बड़ी गलती कर दी। थोड़ा आगे जाने पर तीनो युवकों ने लिफ्ट देने वाले को उसी की कार में बंधक बना कर लूट लिया और उसे वही सुनसान पर उतार कर कार लूट कर चले गए। किसी तरह से उसने अपने घरवालों को सूचित किया तो उसके घरवाले वारदात वाली जगह पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। मामला राजस्थान के सीकर का है।

अब राजस्थान पुलिस ने लिफ्ट लेकर कार लूटने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। इनमे से दो सोनीपत के रहने वाले हैं और एक आरोपी रोहतक का है। तीनो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दादिया थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि जयपुर के रहने वाले विनोद कुमार शुक्ला ने 21 जुलाई को लूट का मामला दर्ज करवाया था।

युवक ने पुलिस को बताया था कि वह जयपुर से खाटूश्याम जी जाने के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान हरमाड़ा इलाके में पानी की बोतल लेने के लिए कार रोकी। इस दौरान तीन युवकों ने उससे लिफ्ट मांगी और कहा कि रींगस छोड़ दें। चौमूं इलाके का टाटियावास टोल प्लाजा क्रॉस होते ही एक युवक ने टॉयलेट के लिए गाड़ी रुकवाई। तीनों वापस आए तो गर्दन को तौलिए से दबा दिया। इसके जूतों की डोरी से उसके हाथ-पैर बांध दी। मुंह में कपड़ा डालकर उसे गाड़ी की सीट के बीच दबा दिया। इसके बाद दादिया इलाके में कटराथल-दौलतपुरा के रास्ते में फेंककर चले गए। तीनों बदमाशों विनोद की गाड़ी,मोबाइल,पर्स सब लूटकर भाग गए।

दादिया पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जयपुर से कटराथल तक लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। लेकिन आरोपी गाड़ी को ज्यादातर ऐसे रास्तों से लेकर गए। जहां सीसीटीवी नहीं लगे थे। पुलिस ने युवक से तीनों आरोपियों का स्कैच बनवाया। तीनों आरोपी आपस में हरियाणा इलाके की लोकल भाषा में बात कर रहे थे। इसके बाद सीसीटीवी और हुलिये के आधार पर हरियाणा के सोनीपत पुलिस के साथ सोनीपत के दो अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर आरोपी हर्ष कुमार (24),निखिल जाट (20) और रोहतक में दबिश देकर अंकित कुमार जाट (22) को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

RELATED NEWS

Most Popular