रोहतक। रोहतक में दो दिन पहले जहां डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सेफ सिटी अभियान चलाने के निर्देश दिया, वहीँ रात एक गांव में दो युवक सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण करके ले गए। साथ ही दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ बहला-फुसलाकर अपहरण करने, दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी व एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि उसकी 13 साल की बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ती है। बुधवार रात करीब 10 बजे परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए। रात करीब 12 बजे वह विद्युत संचालित स्कूटी को रिचार्ज करने के लिए उठा तो बेटी बिस्तर पर नहीं थी। उसने देखा कि गांव के दो युवक उसे बुलेट बाइक पर घर के सामने छोड़कर फरार हुए हैं। बेटी डरी हुई थी।
उसने व उसकी पत्नी ने बेटी से पूछा तो उसने बताया कि गांव के दो युवक उसे बहला-फुसलाकर एक मकान में लेकर गए थे। वहां पर एक ने गलत काम किया, दूसरा युवक घर के बाहर पहरा देने के लिए बैठा रहा। युवकों ने बच्ची को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ 3(2)(वी) एससी/एसटी एक्ट, छह पोक्सो एक्ट, आईपीसी की धारा 342, 363ए, 376(3),376डीए व 506 के तहत मामला दर्ज किया है।