घर पर इस तरीके से तैयार करें सीरम खिल उठेगा चेहरा
नींबू रोज वाटर, ग्लिसरीन का सीरम बनाकर एक बॉटल में भर लें और रोजाना इसको यूज करें. इससे चेहरा साफ हो जाएगा.
नींबू सीरम
हल्दी में जोजोबा ऑयल और नारियल तेल मिलाकर बॉटल में भर लें. इसे चेहरे पर लगाने से स्किन निखर उठेगी.
हल्दी सीरम
एलोवेरा जेल में आंवला, बादाम और फेशियल ऑयल मिलाकर स्किन पर लगाने से स्किन हेल्दी बनती है.
एलोवेरा सीरम
टमाटर के रस में कच्चा दूध मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं.
टमाटर और कच्चे दूध का सीरम
आलू का रस और जैतून तेल मिलाकर लगाने से चेहरा चमकने लगता है. इससे स्किन से संबंधित समस्यायें दूर होती हैं.
आलू-जैतून तेल सीरम
ग्रीन टी का सीरम लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम होची हैं.
ग्रीन टी सीरम
शहद और नीबू को मिलाकर बनाए गए सीरम को लगाने से स्किन सॉफ्ट बनती है और दाग धब्बे दूर होते हैं.
शहद नींबू सीरम
जोजोबा ऑयल में विटामिन ई का तेल मिलाकर लगाने से स्किन हाइड्रेड रहती है.
जोजोबा ऑयल सीरम