चाहिए बेदाग निखार तो सोडा वॉटर से धोयें चेहरा 

बाहर इतना ज्यादा प्रदूषण है जिसके कारण चेहरे की रंगत खराब हो जाती है.

धूप के कारण स्किन पोर्स आ जाते हैं जिनके निकलने में काफी परेशानी होती है.

चेहरे को साफ करने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट सोडा वॉटर से चेहरा धोने की सलाह देते हैं. 

सोडा वॉटर से चेहरा धोने से चेहरे की सारी गदंगी हट जाती है. चेहरे पर पहले की तरह चमक लौट आती है.

सोडा वॉटर ऑयली स्किन से भी छुटकारा देता है. 

सोडा वॉटर का इस्तेमाल स्किन टोनर के रुप में भी कर सकते हैं.

सोडा का इस्तेमाल करने से पहले उसकी गुणवता के बारें में जांच कर लें. कई बार बाजार में बिकने वाले सोड़ा में कैमिकल्स होते हैं जो स्किन के लिए नुकसानदेह होते हैं.

जांच परख करने के बाद ही सोडा का इस्तेमाल स्किन पर करें.