दुनिया में पहली बार ट्रॉफिक लाइट कहां पर लगाई गई थी
आपने चौराहें पर ट्रॉफिक लाइट लगे हुए देखा होगा.
ट्रॉफिक को नियंत्रित रखने के लिए सड़कों के चौराहों पर ट्रॉफिक लाइट लगाई जाती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं पहली बार ट्रॉफिक लाइट का इस्तेमाल कब और कहां किया गया था.
आइए जानते हैं इसके बारें में
5 अगस्त 1914 को अमेरिका के क्लीवलैंड में दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक लाइट लगाया गया था.
ट्राफिक लाइट में लाल, हरे रंग के साथ एक बजर दिया गया था जो संकेत बदलने से पहले निर्देश संकेत देता था.
शुरुआत में ट्राफिक लाइट में केवल दो रंग ही जोड़े गए थे. साल 1920 में इसमें पीला रंग भी जोड़ा गया.
भारत में पहली बार चेन्नई में साल 1953 में इलेक्ट्रिक ट्राफिक लाइट का इस्तेमाल किया गया था.