यहां पर ट्रेन के साथ-साथ दौड़ती है चुड़ैल

भारत के लोग आज भी भूत-प्रेत में विश्वास रखते हैं.

लोगों का मानना है कि आज भी दुनिया में भूत-प्रेत होते हैं. 

इनसे बचने के लिए लोग बाबा और तांत्रिक का सहारा लेते हैं. 

आज हम आपको कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन के बारें में बताने जा रहे हैं. 

कहा जाता है रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के साथ-साथ चुड़ैल दौड़ती थी.

चुड़ैल के खौफ की वजह से 42 सालों तक ये रेलवे स्टेशन बंद था. 

ये रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में स्थित है. 

इस रेलवे स्टेशन का नाम बेगुनकोदर है. 1960 में इस स्टेशन को शुरु किया गया था.

पहली बार 1967 में एक रेलवे कर्मचारी ने यहां महिला की आत्मा देखने का दावा किया था. 

स्थानीय लोगों का कहना था कि सूर्य अस्त होने के बाद यहां ट्रेन के साथ-साथ चुड़ैल दौड़ती थी.