चेहरे पर होने वाले अनचाहे तिल से हो गए हैं परेशान तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय

आप भी चेहरे पर होने वाले अनचाहे तिल और मस्से से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है.

आपको अनचाहे तिल को हटाना है तो उस पर प्याज का रस लगायें.

मस्से को जड़ से हटाने के लिए उस पर लहसुन का रस लगायें.

नारियल तेल से मालिश करने पर धीरे-धीरे तिल गायब हो जाते हैं. 

तिल और मस्स हटाने के लिए अलसी का तेल भी बहुत कारगार है.

अलसी के तेल में शहद मिलाकर चार पांच दिनों तक तिल और मस्से पर लगायें.

आलू को थोड़ा सा काटकर तिल पर लगाने से धीरे-धीरे तिल गायब हो जाते हैं.

आपको एक दिन में तीन-चार बार आलू के रस को तिल पर लगाना है.

एक चुटकी हल्दी के पाउडर में शहद मिलाकर तिल पर 15 मिनट तक लगाकर रखें.