चेहरे पर लाना है निखार तो ऐसे करें पपीता का इस्तेमाल
हर किसी की चाहत होती है कि उसके चेहरे पर चमक बनी रहें.
आज हम आपको बतायेंगे कि पपीता कैसे आपके चेहरे पर निखार ला सकता है.
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए लोग मार्केट में मौजूद स्किन प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. जो खराबी भी करते हैं.
पपीते में मौजूद विटामिन ए, बी, सी और पेपिन स्किन के लिए लाभदायक है.ये स्किन केयर के लिए लाभदायक है.
पपीते को स्किन पर लगाने के लिए इसके गूदे को निकालकर को निकालकर इसमें थोड़ा सा शहद और दूध को मिलायें.
इस पेस्ट को 15 मिनट तक स्किन पर लगाने के बाद पानी से धो लें.
पपीते को स्किन पर लगाने से रुखापन दूर होने लगता है. इससे चेहरे पर निखार आता है.
पपीते में मौजूद एंटी-ऑक्साइडेंट्स और विटामिन सी कोलोजन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
पपीते में मौजूद गुण एक्ने की समस्या को दूर करते हैं.