रक्षाबंधन में रहेगा भद्रा का साया, इस मुहूर्त में बांधे राखी

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक का है.

आइए जानते हैं रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है.

इस साल रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन भ्रदा का साया रहेगा. इस काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है.

19 अगस्त को राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से लेकर 4 बजकर 20 मिनट तक है. 

इसके बाद प्रदोष काल से शाम 6 बजकर 56 मिनट से लेकर 9 बजकर  8 मिनट तक है.

सावन पूर्णिमा का भद्रा का समय सुबह 5 बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.

रक्षाबंधन पर शोभन योग भी बन रहा है. इस योग का निर्माण 20 अगस्त को 12 बजकर 47 मिनट तक है.

धनिष्ठा नक्षत्र का योग 20 अगस्त को 5 बजकर 45 मिनट तक है.

रक्षाबंधन के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाया जाता है.