इस ट्रेन में एक टिकट से आप घूम सकते हैं तीन देश

एक ट्रेन ऐसी भी है जो एक टिकट से यात्रियों को तीन देश की यात्रा करा सकती है कराती है.

ये ट्रेन चीन और मंगोलिया को भी जोड़ती है.

ये ट्रेन रुस के शहर मॉस्को से नॉर्थ कोरिया के प्योंगयांग के बीच चलती है. मॉस्को से ट्रेन रवाना होती है.

दुनिया की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली इस ट्रेन का नाम ट्रांस साइबेरियन है.

इस ट्रेन को अपनी यात्रा पूरी करने में 7 दिनों का वक्त लगता है.

ट्रांस साइबेरियन अपने सफर के दौरान 87 शहरों से होकर गुजरती है.

इस ट्रेन की शुरुआत साल 1916 में हुई थी. इस ट्रेन का मकसद साइबेरिया की जनसंख्या बढ़ाना और आर्थिक स्थिति को मजबूत करना था.

ट्रांस साइबेरियन 10 हजार 214 किलोमीटर दूरी का सफर तय करती है जो दुनिया में कोई दूसरी ट्रेन नहीं करती है.