रक्षाबंधन की थाली में इन चीजों को जरुर रखें

19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है.

इस पर्व की तैयारी अभी से शुरु हो गई है.

रक्षाबंधन की थाली मेंं कुछ चीजों का होना बहुत जरुरी है.

राखी बांधते वक्त थाली में नारियल रखने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

थाली को सजाते वक्त उसमें रोली रखें. रोली से तिलक करने से भाई की उम्र दीघार्यु होती है.

राखी की थाली में रखे अक्षत से भाई के माथे पर तिलक करने से उनका जीवन खुशियों से भर जाता है.

दीया जलाकर भाई की आरती उतारने से भाई-बहन का प्यार हमेशा बना रहता है.

भाई का मुंह मीठा करने से रिश्ते में मिठास बनी रहती है.