भारत की ये पहली ट्रेन विदेश तक करती है सफर 

हमारे देश में लाखों लोग रोज ट्रेन में सफर करते हैं. 

भारत में चलने वाली एक ऐसी ट्रेन भी है जो विदेश तक सफर करती है. 

इस ट्रेन का नाम मैत्री एक्सप्रेस है.

ये ट्रेन पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लेकर बांग्लादेश तक सफर करती है.

मैत्री एक्सप्रेस  का रूट 375 किलोमीटर का है, जो ये 9 घंटे में पूरा करती है.

ये ट्रेन दो नदियों पद्मा और यमुना से होकर गुजरती है. जो लंबी दूरी तय करके यात्रियों को पड़ोसी देश बांग्लादेश तक पहुंचाती है.

इस ट्रेन का सफर हफ्ते में एक ही बार किया जा सकता है.