चेहरे पर नीम पत्ती के उपयोग से होने वाले फायदों को जानकर हो जाओगे हैरान
नीम ऐसा पौधा है जिसकी पत्तियों खाने में कड़वी होती हैं लेकिन इनके सेवन से चेहरे से जुड़ी कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
आयुर्वेद में नीम के पेड़ का काफी खास महत्व है। नीम के पेड़ का हर एक हिस्सा फूल, टहनी, जड़ें और छाल से लेकर पत्तियां तक का आयुर्वेद दवा के रूप में इस्तेमाल करता है।
चेहरे पर फोड़े-फुंसियों के बाद हुए उसके काले दाग से परेशान हैं तो नियमित नीम की पत्तियां चबानी शुरू कर दें। ये खून को साफ करने का काम करती है जिसका असर हमारे चेहरे पर दिखाई पड़ता है।
नीम की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिनके सेवन से कील-मुंहासे और एक्जिमा जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
नीम की पत्तियों को प्रतिदिन चबाने से त्वचा और चेहरे की गंदगी दूर हो जाएगी।
चेहरे पर नीम की पत्तियों का पेस्ट भी लगा सकते हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों को पीस कर उसमें दो चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगा लें। कुछ देर पानी से इसे धो ले। इससे त्वचा चमकदार होती है।