ये है दुनिया की सबसे बड़ी झील
दुनिया भर में ढ़ेरों, पहाड़, नदियां और झीलें हैं.
अक्सर लोग झील के किनारे बैठना और वहां वक्त बिताना पसंद करते हैं.
क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे बड़ी झील कौन सी है.
कैस्पियन झील दुनिया की सबसे बड़ी झील है.
कैस्पियन में सागर और झील दोनों की विशेषता है.
यह झील अजरबैजान, रुस, कजाकिस्तान, तुर्केमेस्तिान ईरान से लगकर गुजरती है.
यह झील करीबन 3,94,299 वर्ग किलोमीटर तक फैली हुई है.
कैस्पियन झील की लंबाई 946 मीटर है.
कैस्पियन खारे पानी की झील है.