मानसून में घर के गमलों में आसानी से लगाएं मसालों के ये 5 पौधे
बारिश के मौसम में पौधे हम आसानी से घर पर लगा सकते हैं। क्योंकि इस मौसम में उनको पूरक पोषण है।
ऐसे में आज हम आपको सोई में उपयोग होने वाले मसाले कुछ ऐसे पौधे बताने जा रहे हैं जिनको आप आसानी से उगा सकते हैं। देखिये -
घर पर मिर्च उगाना काफी आसान होता है। गमले में मिट्टी के साथ खाद, कोकोपीट और नीमखली मिलाकर उसमें मिर्च के बीज को चारों तरफ छिड़क दें। इन बीजों को हल्की मिट्टी डालकर ढक दें। पानी स्प्रे से दें।
जीरा के पौधे को आसानी से घर पर भी उगा सकते हैं क्योंकि यह ज्यादा बड़ा नहीं होता तो गमले में लगाया जा सकता है।
गमले में धनिया भी उगा सकते हैं। धनिया के बीज गमले में डालें और जब वह बढ़ने लगे तो उसमें फूल व बीज दोनों बनने लगेंगे।
हल्दी के बिना सब्जी या दाल अधूरी है। हर भारतीय रसोई में हल्दी जरूरत होती है। आप हल्दी को घर पर गमले में भी आसानी से उगा सकते हैं।
आपके पास घर पर जो सौंफ हैं, उसे ही मिट्टी, कोकोपीट, रेत और आर्गेनिक कम्पोस्ट के साथ मिलाकर पौधा लगाएं।