क्या होती है घोस्ट मैरिज, क्या आप जानते हैं 

घोस्ट यानि की भूतों का नाम सुनते ही आंखों के सामने डरावनी तस्वीरें आने लगती हैं. 

लेकिन आपने कभी घोस्ट मैरिज का नाम सुना है.

आज हम आपको घोस्ट मैरिज के बारें में बताने जा रहे हैं.

इन दिनों घोस्ट मैरिज खूब सुर्खियों में बनी हुई है.

लोग इसके बारें में जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं.

हम आपको इस अंधविश्वास और इससे जुड़ी सच्चाई के बारें में बतायेंगे.

हाल ही में कर्नाटक में मर चुकी एक लड़की की शादी का विज्ञापन अखबार में निकला है.

लड़की 20 साल पहले ही मर चुकी है.

यह एक परंपरा है जिसे कुले मदीम या प्रेथा मुदवे कहा जाता है.

इस परंपरा को आज भी दक्षिण कर्नाटक के तटीय भागों में पुर्नजन्म में विश्वास करने के तौर पर मनाया जाता है.