रोहतक पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से हुई 1 लाख 30 हज़ार रुपयो की ठगी की वारदात मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ।
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव घिलौड निवासी जसबीर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 1 फरवरी को उसके पास अनजान व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह बैंक से बोल रहा है। जसबीर को क्रेडिड कार्ड की लिमिट बढवाने के लिए पूछा। जिस पर जसबीर ने हॉ कर दी। युवक ने कहा कि आपके पास एक ओटीपी आया उसे बताना होगा। जसबीर ने ओटीपी बता दिया।जिससे जसबीर के खाते से 1,30,992/- रुपये कट गये।
जिसके बाद उसने सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए 24 जुलाई को आरोपी दीपक निवासी करनाल और हाल राम कॉलोनी, अहमदाबाद, गुजरात को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने उन पैसों से आईफोन खरीद लिया। आरोपी ने गुजरात के पते पर आईफोन डिलिवर करवाया जिसको आरोपी दीपक ने डिलिवरी बॉय से रिसीव किया। दीपक ने आईफोन को दुकान पर बेच दिया। दीपक ने अपना कमीशन रख कर मुख्य आरोपी को बाकी के पैसे भेज दिये। दौराने जांच बेचा गया आईफोन बरामद किया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गिरोह मे शामिल रहे अन्य आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।