बिना वीजा के आप इन देशों की कर सकते हैं सैर

पासपोर्ट के लिए वीजा का होना बहुत जरुरी होता है.

बिना वीजा के आप दूसरे देश की यात्रा नहीं कर सकते हैं.

लेकिन बिना वीजा के आप 50 से अधिक देशों की यात्रा कर सकते हैं.

इन देशों में आप बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं.

इन देशों में अल्बानिया, सर्बिया, बोट्सवाना, इथोपिया और युगांडा जैसे देश शामिल हैं.

इन देशों में जाने के लिए वीजा अप्लाई करने की जरुरत नहीं पड़ती है.

इस सूची में मिडिल ईस्ट के देश भी आते हैं.

इनमें ईरान, जॉर्डन, ओमान और कतर का नाम शामिल है.

एथियाई देशों में कंबोडिया, इंडोनेशिया, श्रीलंका और थाईलैड आते हैं.

यहां पर बिना वीजा के आप घूम सकते हैं.